नई दिल्ली. पबजी मोबाइल लाइट गूगल प्ले स्टोर में अपने भारत लॉन्च के तीन दिनों के भीतर ही टॉप फ्री गेम बन गया है. टेंसेंट गेम्स ने इस बारे में घोषणा की है. पबजी मोबाइल लाइट गूगल प्ले स्टोर पर लगभग एक साल से उपलब्ध है. हालांकि, पिछले हफ्ते ही इसे भारत में लॉन्च किया गया था. इसे शुरू में फिलीपींस के उपयोगकर्ताओं के लिए अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था. पबजी मोबाइल लाइट, पबजी मोबाइल गेम का एक टोन्ड-डाउन (हल्का) संस्करण है और इसमें मैच में सिर्फ 60 खिलाड़ी एक छोटे मैप पर खेल सकते हैं.
गूगल प्ले पर अब पबजी मोबाइल लाइट भारत में टॉप फ्रीम गेम है. रैंकिंग में अन्य खेलों में लूडो किंग, फन रेस 3 डी, गारिना फ्री फायर और बॉटल शूटिंग गेम शामिल हैं. पबजी मोबाइल लाइट देश में टॉप ट्रेंडिंग गेम है, जबकि पबजी मोबाइल टॉप कमाई वाला गेम है. पबजी मोबाइल लाइट की लोकप्रियता का श्रेय इसको दिया जा सकता है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार के काफी हिस्से में एंट्री-लेवल (कम रैम/ फीचर) वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं और अब नए लाइटर वर्जन के साथ इन फोन पर भी पबजी खेल सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पबजी मोबाइल लाइट इस गेम सेगमेंट में उनके लिए है पहले ये जिनकी पहुंच से परे था.
पबजी मोबाइल लाइट गेम कैसे करें डाउनलोड
बता दें कि पबजी मोबाइल लाइट को अनरियल इंजन 4 के साथ बनाया गया है और यह 2 जीबी से कम रैम वाले एंड्रॉइड फोन के लिए अनुकूलित है. इस पबजी मोबाइल लाइट गेम में पबजी मोबाइल गेम के 100 खिलाड़ियों की जगह केवल 60 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. इसमें पिछले गेम से मैप भी छोटा कर दिया गया है. पबजी मोबाइल लाइट डाउनलोड करने के लिए केवल 491 एमबी के आसपास चाहिए और इंस्टॉल होने पर 590 एमबी स्टोरेज स्पेस लेता है. पबजी मोबाइल लाइट सिर्फ दो गेम मोड देता है- क्लासिक और आर्केड. गेम मोड के भीतर भी, क्लासिक में सिर्फ एक ही नक्शा है- एरांगेल और आर्केड मोड में युद्ध होता है जो 10 लेवल पहुंचने पर अनलॉक हो जाता है.
PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल गेम और नए पबजी मोबाइल लाइट गेम में क्या है अंतर
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…