PUBG Mobile Latest Updates: टेंसेंट गेम्स के वीडियो गेम पबजी मोबाइल के बीटा वर्जन के नए 0.14.0 अपडेट में इन्फेक्शन मोड दिया गया है जिसके अनुसार, गेम में प्लेयर्स सर्वाइव द डाउन मोड में जाकर Zombie लाइफ जी सकते हैं, हालांकि उन्हें मारने के लिए डिफेंडर्स भी होंगे.
नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स के पबजी मोबाइल वीडियो गेम ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है. गेमर्स की रुचि बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार शानदार अपडेट्स और नए फीचर्स दे रही है. ऐसे में PUBG Mobile ने बीटा वर्जन के नए 0.14.0 अपडेट में यूजर्स के लिए इन्फेक्शन मोड मोड दिया है. नए अपडेट के अनुसार, गेम में प्लेयर्स को सर्वाइव द डाउन मोड में जाकर Zombie लाइफ जीने का मौका मिलेगा जो खेलने में काफी रोमांचक और मजेदार रहेगा.
इन्फेक्शन मोड में जाकर प्लेयर्स अपनेआप ही जोंबी और डिफेंडर में बंट जाएंगे. डिफेंडर्स वे लोग होंगे जो जोंबी को वहां मौजूद हथियारों को मार सकेंगे. जो प्लेयर्स जोंबी होंगे वे कूलडाउन टाइम के साथ Melee अटैक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
गेम में जो भी डिफेंडर्स यानी इंसान हैं उन्हें सभी जोंबीज को मारना होगा. अगर जोंबी डिफेंडर प्लेयर को मारता है तो वह उसे भी जोंबी बना सकते हैं. इस गेम में अगर एक भी डिफेंडर अंत तक बचेगा तो जीत डिफेंडर्स की होगी. वहीं अगर सभी डिफेंडर्स इन्फेक्टेड हो जाएंगे तो जोंबी टीम की जीत होगी. पबजी ने इन्फेक्शन मोड कुछ दिनों पहले ही पेश किया है जो पीवीपी डेथमैच मोड से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि, इस मोड में प्लेयर्स की संख्या 10 से ज्यादा रहेगी.
पबजी के लेटेस्ट अपडेट में कई दूसरे बदलाव भी किए गए हैं. अपडेट में नया कैरेक्टर सिस्टम भी दिया गया है. गेम की शुरुआत एक कैरेक्टर मिलेगा. गेम में य़ूआई बदलाव किए गए हैं जिससे मोड्स को सिलेक्ट करने की आसानी होगी. साथ ही गेम छोटे पैकेज साइज में आएगा और गेमर्स रिसोर्स एक्सटेंशन पैक्स का प्रयोग भी कर सकेंगे.