नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स और पबजी कोरपोरेशन का पबजी लाइट बीटा वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है. पबजी लवर्स आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट lite.pubg.com से गेम को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले महीने से पबजी लाइट वर्जन के लिए प्री रजिस्ट्रेशन चल रहा था. मेकर्स ने पबजी लाइट वर्जन में थोड़ा बदलाव भी किया है जिससे यूजर्स को गमे में नई गाड़ियां नजर आएंगी. साथ-साथ भारतीय प्लेयर्स के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट भी दिया गया है.
पबजी लाइट वर्जन का साइज 64.1 एमबी है जो सिर्फ .exe फाइल में ही डाउनलोड किया जा सकता है. गेम को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोडिंग का लिंक मिलेगा. डाउनलोड करने के बाद गेम को यूजर्स अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंस्टाल कर सकते हैं. पबजी लाइट को इंस्टाल करने के बाद आपको एक 2 जीबी की गेम फाइल डाउनलोड करनी होगी, साथ ही उसी पेज से आपके सिस्टम में Nvidia, Intel या AMD Radeon के ड्राइवर्स भी डाउनलोड होंगे. गेम को इंस्टाल के बाद आपको पबजी अकाउंट बनाना होगा.
अगर आपने पबजी लाइट के लिए प्री रजिस्ट्रेशन किया है चो आपको पंक ग्लासेज, ब्लडी कॉमबैट पैंट्स, बोनस टारगेट रिवार्ड्स और ब्लैक स्कार्फ मिलेंगे. प्री रजिस्ट्रेशन कर चुके प्लेयर्स को 11 जुलाई को ईमेल के जरिए एक रिडीम कोड मिलेगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड के रूप में कंपनी एम4 का स्किन देगी और प्लेयर्स फ्री पैराशूट भी ले सकते हैं.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
View Comments
Pubg lite is the best
Up
Pubg mobile lite
Hsidj