नई दिल्ली: देश में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते है और सिर्फ एक गलती से पल भर में लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा अक्सर सचेत रहना को कहा जाता लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं हाल के दिनों में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. इसमें वे इनकम टैक्स ड्यू के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं और देश के नागरिकों के साथ ठगी कर रहे हैं. क्या होता है इस मैसेज में आइएं जानते है.
इन भेजे जाने वाले मैसेजों में एक नंबर दिया जाता है, जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है. इन मैसेजों को देखकर कई लोगों को लगता है कि ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजा गया हैं, जिससे लोग दिए गए नंबर पर संपर्क कर लेते है. हालांकि ऐसा नहीं होता है और मैसेज के ज़रिए लोग बिछाए गए जाल में फसते चले जाते है. इसका अंजाम यह होता है कि मासूम लोग साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.
इस बीच नोएडा के साइबर सेल ने इस संदर्भ में चेतावनी जारी की है. यदि आपको इस प्रकार का कोई भी मैसेज प्राप्त होता है और उसमें किसी नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है, तो आप उसे नजरअंदाज करें. ऐसा करने से आप साइबर ठगी से बच सकते हैं. पुलिस की ओर से जारी की गई इस चेतावनी में कहा गया है कि ये मैसेज और लिंक इनकम टैक्स विभाग द्वारा नहीं भेजे जाते हैं और इन्हें अनदेखा करना ही सबसे बेहतर है.
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि लगातार इस तरह के मैसेज लोगों को मिल रहे हैं, जिनमें एक लिंक होता है जिसे क्लिक करने पर आपकी डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता है. वे लोगों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हैं कि ऐसे मैसेजों को इग्नोर करें क्योंकि ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे जाते हैं और ऐसे मैसेज केवल धोखाधड़ी के इरादे से ही आपके पास आते हैं. इसलिए सचेत रहें और साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचें.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Mobile Recharge Cost: बांग्लादेश में एक महीने का रिचार्ज कितना है? जानें भारत से महंगा या सस्ता
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…