नई दिल्ली. जून 2021 अभी तक टेक कंपनियों के लिए काफी व्यस्त रहा है। मोबाइल निर्माता कंपनियां भारत में नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में ऐपल ने अपने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन, WWDC 2021 में अपने भाषण में आधिकारिक तौर पर iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और macOS मोंटेरे को लॉन्च करने का ऐलान किया।
इससे पहले, दुनिया भर की टेक कंपनियों ने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें Infinity Note 10 Pro और Note 10 स्मार्टफोन, iQoo U3x Standard Edition, Samsung Galaxy A22 5G और Tecno Pics 2 स्मार्टफोन शामिल है।
बुधवार को टेक कंपनियों ने भारत में तीन नए स्मार्टफोंस Poco M3 Pro, Realme C25s and iQoo Z3 लॉन्च किया।
Poco M3 Pro: बात करें इस मोबाइल की तो 6.5-inch full HD+ punch-hole display with a 90Hz refresh rate है। वहीं 6GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज स्पेस है। जबकि 8MP+2MP+2MP rear camera setup और 8MP सेल्फी कैमरा इसे आकर्षक बनाता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है जो 18W फास्ट चार्जिंग है।
Realme C25s: ये मोबाइल 6.5-inch HD+ display के साथ है। जोकि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ G85 प्रोसेसर है। बात करें कैमरे की तो इसमें 13MP+2MP+2MP rear camera और 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं 6,000mAh बैट्री और 18W की तेज चार्जिंग इसे और तेज बनाती है।
iQoo Z3: इस मोबाइल में 120Hz screen refresh rate के साथ 6.58-inch full HD+ display है। वहीं 8GB RAM और 256GB of storage space के साथ 768G processor और Adreno 620 CPU इसे एक दमदार मोबाइल फोन बनाता है। दमदार प्रोसेसर और स्टोरेज के अलावा इसमें कैमरा क्वालिटी भी बढ़िया है। 64MP+8MP+2MP rear camera setup और 16MP सेल्फी कैमरा इसमें और चार चांद लगाता है। इसकी बैटरी 4,000mAh की है जो 55W फ़ास्ट चार्जिंग है।
वहीं इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो 6GB+128GB variant की कीमत 19,990 रुपये, 8GB+128GB variant की कीमत 20,990 रुपये और 8GB+256GB variant का दाम 22,990 रुपये है।
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…