नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G और Poco C75 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को किफायती कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और इनकी कीमत क्या होगी।
Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है।
इसमें 50MP Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें मल्टी-फ्रेम नॉइस रिडक्शन और फोर-इन-वन पिक्सल बिनिंग फीचर भी शामिल हैं। इसके साथ ही यह डिवाइस Dolby Atmos, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाओं से लैस है।
Poco M7 Pro 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 20 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Poco C75 में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और 1TB तक स्टोरेज को एक्सपेंड करने की सुविधा देता है।
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5,160mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Poco C75 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Chat GPT सर्च अब देगा Google सर्च को टक्कर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…