नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेक तस्वीरें फैलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें शादी के जोड़े में और दुबई में साथ देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि दोनों शादी करने वाले हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि ये सभी तस्वीरें फर्जी हैं और AI तकनीक का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं।
आज के दौर में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए ऐसी तस्वीरें बनाई जा रही हैं जो पहली नजर में असली लगती हैं। इन तस्वीरों को पहचानना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ तरीकों से इनकी सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।
कैसे करें फेक तस्वीरों की पहचान
AI से बनी तस्वीरों में अक्सर कुछ गड़बड़ियां होती हैं। उदाहरण के तौर पर, किसी तस्वीर में उंगलियां अजीब तरीके से बनी हो सकती हैं, तो किसी में व्यक्ति के कान गायब नजर आ सकते हैं। डिटेल्स पर ध्यान देने से तस्वीर के फेक होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
AI से बनाई गई तस्वीरों में बैकग्राउंड या तो ब्लर होता है या उसमें कुछ असामान्य चीजें दिखती हैं। इन पर गौर करके फेक तस्वीरों की पहचान की जा सकती है।
आजकल कई ऑनलाइन टूल्स मौजूद हैं जो AI से बनी तस्वीरों का पता लगाने में मदद करते हैं। इनका उपयोग करके तस्वीर की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।
असली तस्वीरों में छाया प्रकाश के स्रोत के अनुसार होती है। अगर किसी तस्वीर में छाया गलत दिशा में हो या अनुपस्थित हो, तो वह फेक हो सकती है।
गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से किसी भी तस्वीर की असलियत का पता लगाया जा सकता है। वहीं अगर तस्वीर असली होगी, तो उससे जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। वहीं अगर आप भी असली और नकली के बीच का अंतर जाना चाहते है तो इन तरीकों का उपयोग करें। वहीं बिना पुष्टि के किसी भी तस्वीर पर भरोसा न करें।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने बढ़ाए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के प्रीमियम चार्ज, यूजर्स हुए हैरान
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…