चोरी होने पर अपने आप बंद हो जाएगा फोन, जानें Google का ये नया फीचर

नई दिल्ली: स्मार्टफोन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे फोन यूजर्स के लिए डेटा और निजी जानकारी की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। लेकिन अब Google ने एक नई सुरक्षा तकनीक पेश की है जो चोरों के मंसूबों पर पानी फेर देगी। कंपनी ने एक नया फीचर विकसित किया है, […]

Advertisement
चोरी होने पर अपने आप बंद हो जाएगा फोन, जानें Google का ये नया फीचर

Yashika Jandwani

  • October 7, 2024 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: स्मार्टफोन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे फोन यूजर्स के लिए डेटा और निजी जानकारी की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। लेकिन अब Google ने एक नई सुरक्षा तकनीक पेश की है जो चोरों के मंसूबों पर पानी फेर देगी। कंपनी ने एक नया फीचर विकसित किया है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अगर आपका Android फोन चोरी हो जाए तो वह खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगा। इस फीचर की शुरुआत फिलहाल अमेरिका में हो रही है, और जल्द ही इसे बाकी देशों में भी लागू किया जाएगा।

कैसे काम करता है ये फीचर?

Google का यह नया फीचर मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करता है, जो यह पहचान सकता है कि फोन का उपयोग कैसे हो रहा है। यदि फोन अचानक तेज गति से हिलता है, जैसे कि वह छीना गया हो, तो यह फीचर तुरंत एक्टिव हो जाता है। इसके बाद फोन खुद-ब-खुद लॉक हो जाता है, जिससे चोर फोन में मौजूद डेटा, ऐप्स या व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच नहीं बना पाता। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर तुरंत काम करता है और आपको इसे मैन्युअल रूप से चालू करने की आवश्यकता नहीं होती। इसका मतलब अगर चोर आपका फोन छीनकर भाग भी जाए, तो यह सिस्टम ऑटोमैटिकली एक्टिव होकर आपके फोन को लॉक कर देगा।

 Google launch three new features

ऑफलाइन भी काम करेगा यह फीचर

Google ने सुरक्षा के और भी कई उपाय किए हैं। नया फीचर ऑफलाइन डिवाइस लॉक की सुविधा भी प्रदान करता है, जो तब काम आएगा जब चोर फोन को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर देगा। इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी यह फीचर फोन की स्क्रीन को लॉक कर देगा, जिससे फोन सुरक्षित रहेगा।

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण फीचर “रिमोट लॉक” है, जो आपको अपने फोन को दूर से लॉक करने की सुविधा देता है। यह तब काम आता है जब आप अपने Google अकाउंट या मेरा डिवाइस ढूंढें फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हों। इस फीचर के लिए फोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आप अपने फोन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

Google का यह नया फीचर फोन चोरी हो जाने या फोन खो जाने पर भी उनका डेटा सुरक्षित रखेगा, जिससे लोगों अपना फोन ढूंढने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:  इन एप्स के जरिए बच्चों के फोन पर रखें नजर, मिलेगी पल-पल की अपडेट

Advertisement