ईयरबड्स लगाने वाले सावधान, हो सकता है बहरापन

नई दिल्ली: अगर आप भी रोजाना ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें कानों में लगाकर घूमते रहते हैं तो सावधान हो जाएं। ये ईयरबड्स आपके कानों के जिए बहुत ही खतनाक साबित हो रहा है। एक महिला के कान में ईयरबड्स फट गए, जिसके बाद उसकी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए खत्म हो गई।

इस घटना की रिपोर्ट सैमसंग के तुर्की फोरम पर की गई है। इस घटना से कंपनी के नए ईयरबड्स की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। इस घटना की तुलना सैमसंग के पिछले गैलेक्सी नोट 7 बैटरी संकट से की जा रही है। फोरम पर एक उपयोगकर्ता ने दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड के ईयरबड्स इस्तेमाल करते समय उसके कान में फट गए, जिससे उसकी सुनने की क्षमता चली गई।

सैमसंग ने नहीं दी मामले पर सफाई

शिकायत के बाद सैमसंग ने नए ईयरबड्स देने की पेशकश की है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं कहा है। सैमसंग ने अभी तक पूरे मामले पर कोई सफाई नहीं दिया है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य यूजर भी इस तरह की घटना का शिकार हो सकते हैं। सैमसंग ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार , पीड़ित यूजर सैमसंग द्वारा जिम्मेदारी न लेने से निराश है। यह घटना सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 क्राइसिस की याद दिलाती है, जब सैमसंग को लगातार बैटरी में आग लगने के बाद दुनियाभर में अपने स्मार्टफोन वापस लेने पड़े थे।

 

यह भी पढ़ें :-

आज होगा फेसबुक का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, हैरान कर देने वाले गैजेट्स होंगे लॉन्च

Meesho Sale 2024 : 27 सितंबर से मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स, बजट कर ले तैयार

फोन लेने का प्लान, तो जरूर देखे Amazon Sale के ये खास ऑफर्स, आपके पास लिमिटेड टाइम

Tags

bluetooth earbudsEarBudsEarbuds Samsunginkhabarinkhabar HINDI NEWS
विज्ञापन