डिजिटल कंपनी पेटीएम से अब आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं. दरअसल पेटीएम ने अपना Paytm Money App लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए रिलायंस, HDFC और बिड़ला सन लाइफ जैसी 25 बड़ी कंपनियों के म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकेंगे.
नई दिल्ली. अब पेटीएम से भी निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकेंगे. दरअसल कंपनी ने पेटीएम मनी ऐप लॉन्च किया है जिसके द्वारा
लोग अब म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि म्यूचूअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या साल 2023
तक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ तक हो जाएंगे. ऐसे में पेटीएम मनी ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन के जरिए म्यूचुअल फंड खरीद
और बेच सकेंगे. निवेशक इस ऐप को डाउनलोड कर इसका उपयोग शुरु कर सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आप इस ऐप के जरिए डायरेक्ट म्यूचूअल फंड प्लान में इन्वेस्ट करने पर 1 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न आपको
मिलेगा. इसके साथ ही पेटीएम मनी ऐप से म्यूचूअल फंड में निवेश करने पर कोई कमीशन नहीं देना होगा और न ही कोई छिपी हुई
फीस देनी होगी. इस ऐप में म्यूचुअल फंड की 25 बड़ी कंपनियों के अधिकतर सभी प्लान हैं जिनमें एक्सिस म्यूचुअल फंड, ICICI
MF,HDFC म्यूचुअल फंड, बिड़ला सन लाइफ, LIC MF, SBI Mf और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. गूगल प्ले
स्टोर और iOs स्टोर पर जाकर आप इस ऐप को बिना किसी राशि दिए डाउनलोड कर सकते हैं.
Paytm Money ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल अकाउंट और फोन नंबर के जरिए अपना अकाउंट बना
सकते हैं. अकाउंट बनने के बाद ही आप अपने बैंक अकाउंट के जरिए म्यूचुअल फंड की बिक्री या खरीद कर सकते हैं. बता दें कि इस
ऐप में आपको लार्ज, स्मॉल, मिडकैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेट, लिक्विड फंड जैसे सभी ऑप्शन मिलेंगे, इसके साथ ही ऐप में रिटर्न
कैल्कुलेटर भी दिया गया है.
अब बैंक पहुंचेगा आपके द्वार, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
Vodafone की Airtel और Jio को चुनौती, 99 रुपये में लॉन्च किया अनलिमिटेड पैक