टेक

PayTM मैसेजिंग: पे-टीएम पर लेन-देन के साथ WhatsApp की तरह चैट और फोटो-वीडियो Inbox शुरू

नई दिल्ली. ई-वॉलेट PayTM पे-टीएम पैसे के लेन-देन से आगे बढ़कर मैसेजिंग एप्प की शक्ल ले चुका है. पे-टीएम के एप्प में इनबॉक्स सर्विस शुरू कर दी गई है जिसके जरिए पे-टीएम पर खाता खोल चुके लोग व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर जैसे मैसेजिंग एप्प की तरह एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं, एक-दूसरे को फोटो और वीडियो भेज सकते हैं. इसमें व्हाट्सएप्प की तरह अपना लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा दी गई है. पैसे का लेन-देन भी मैसेज बॉक्स के जरिए हो सकता है. इस तरह की सुविधा चीन के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प वी-चैट की तरह पर है जिसके अंदर लोग चैट, फोटो, वीडियो वगैरह शेयर करने के अलावा पैसे का लेन-देन भी करते हैं.

मैसेजिंग एप्प की दुनिया में जनवरी, 2017 तक के डेटा के मुताबिक व्हाट्सएप्प सबसे पॉपुलर एप्प है जिसे 100 करोड़ लोग यूज करते हैं. फेसबुक मैसेंजर को भी करीब 100 करोड़ लोग यूज करते हैं. तीसरे नंबर पर चीन की मैसेजिंग एप्प क्युक्यु मोबाइल है जिसके 87 करोड़ ग्राहक हैं. चौथे नंबर पर भी चीन की वी-चैट है जिसके पास 84 करोड़ उपभोक्ता हैं. 30 करोड़ यूजरबेस के साथ स्काइप पांचवें और स्नैपचैट छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर जापानी एप्प वाइबर है जिसके करीब 25 करोड़ ग्राहक हैं. आठवें नंबर पर भी जापानी मैसेजिंग एप्प लाइन है जिसके पास 21 करोड़ यूजर हैं. नौवें नंबर पर कनाडाई मैसेजिंग एप्प ब्लैकबेरी मैसेंजर है जिसके पास 10 करोड़ यूजर हैं जबकि 10वें नंबर पर जर्मन मैसेजिंग एप्प टेलीग्राम है जिसे करीब 10 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं.

पहले दो दिन में ही 30 लाख यूजर और 15 लाख मैसेज

3 नवंबर को पे-टीएम ने मैसेजिंग सर्विस इनबॉक्स शुरू की थी और कंपनी के मुताबिक शुरुआत के पहले दो दिन में ही इसे 30 लाख लोगों ने इस्तेमाल किया. कंपनी का दावा है कि शुरुआती दो दिनों में ही इस सर्विस के जरिए 15 लाख मैसेज भेजे गए जिसमें 40 परसेंट मैसेज गांव और छोटे शहरों के लोगों के थे. करीब 2 करोड़ यूजरबेस वाली पे-टीएम की योजना है कि वो एक ऐसे एप्प के तौर पर लोगों के पास रहे जिसके जरिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बैकिंग, पैसे का लेन-देन, बात-चीत कर सकें. मतलब डिजिटल तरीके से लोग जो भी काम करते हैं वो सारी चीजें पे-टीएम एक जगह समेटकर देना चाहती है.

पे-टीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सर्विस की शुरुआत के मौके पर कहा कि ई-वॉलेट में मैसेजिंग सर्विस डालना वैसा ही है जैसा कि आप खाने के लिए रेस्तरां में जाओ लेकिन आईसक्रीम खाने के लिए आपको अलग से आईसक्रीम पार्लर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो रेस्तरां में ही उपलब्ध है. सूत्रों का कहना है कि पे-टीएम अपने पेमेंट सर्विस में कंपनियों या व्यापारियों के नंबर को ट्विटर या फेसबुक के ब्लू टिकमार्क की तरह हरा टिकमार्क देने की योजना बना रही है जिससे उन कंपनियों या व्यापारियों को पेमेंट कर रहे आम लोगों को पता रहे कि ये सही खाता है जिसमें वो पैसा दे रहे हैं.

Aanchal Pandey

Recent Posts

Video: फटते ज्वालामुखी को देखने पहुंची लड़की, जान की बाजी लगाकर बनाई वीडियो, लोग बोले- बेवकूफी की हद नहीं

दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…

10 minutes ago

महाकुंभ का हिस्सा बनेंगी Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, 17 दिनों तक जीएंगी साध्वी की ज़िन्दगी

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…

12 minutes ago

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी? जानें क्या हो सकते हैं नुकसान

ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…

26 minutes ago

ससुर के साथ संबंध बताने हुए सास ने बहू को रंगे हाथ पकड़ा, अगले दिन टंकी में बहती मिली लाश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…

41 minutes ago

जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध

बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…

55 minutes ago