3 नवंबर को पे-टीएम ने मैसेजिंग सर्विस इनबॉक्स शुरू की थी और कंपनी के मुताबिक शुरुआत के पहले दो दिन में ही इसे 30 लाख लोगों ने इस्तेमाल किया. कंपनी का दावा है कि शुरुआती दो दिनों में ही इस सर्विस के जरिए 15 लाख मैसेज भेजे गए जिसमें 40 परसेंट मैसेज गांव और छोटे शहरों के लोगों के थे. करीब 2 करोड़ यूजरबेस वाली पे-टीएम की योजना है कि वो एक ऐसे एप्प के तौर पर लोगों के पास रहे जिसके जरिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बैकिंग, पैसे का लेन-देन, बात-चीत कर सकें. मतलब डिजिटल तरीके से लोग जो भी काम करते हैं वो सारी चीजें पे-टीएम एक जगह समेटकर देना चाहती है.
नई दिल्ली. ई-वॉलेट PayTM पे-टीएम पैसे के लेन-देन से आगे बढ़कर मैसेजिंग एप्प की शक्ल ले चुका है. पे-टीएम के एप्प में इनबॉक्स सर्विस शुरू कर दी गई है जिसके जरिए पे-टीएम पर खाता खोल चुके लोग व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर जैसे मैसेजिंग एप्प की तरह एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं, एक-दूसरे को फोटो और वीडियो भेज सकते हैं. इसमें व्हाट्सएप्प की तरह अपना लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा दी गई है. पैसे का लेन-देन भी मैसेज बॉक्स के जरिए हो सकता है. इस तरह की सुविधा चीन के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प वी-चैट की तरह पर है जिसके अंदर लोग चैट, फोटो, वीडियो वगैरह शेयर करने के अलावा पैसे का लेन-देन भी करते हैं.
मैसेजिंग एप्प की दुनिया में जनवरी, 2017 तक के डेटा के मुताबिक व्हाट्सएप्प सबसे पॉपुलर एप्प है जिसे 100 करोड़ लोग यूज करते हैं. फेसबुक मैसेंजर को भी करीब 100 करोड़ लोग यूज करते हैं. तीसरे नंबर पर चीन की मैसेजिंग एप्प क्युक्यु मोबाइल है जिसके 87 करोड़ ग्राहक हैं. चौथे नंबर पर भी चीन की वी-चैट है जिसके पास 84 करोड़ उपभोक्ता हैं. 30 करोड़ यूजरबेस के साथ स्काइप पांचवें और स्नैपचैट छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर जापानी एप्प वाइबर है जिसके करीब 25 करोड़ ग्राहक हैं. आठवें नंबर पर भी जापानी मैसेजिंग एप्प लाइन है जिसके पास 21 करोड़ यूजर हैं. नौवें नंबर पर कनाडाई मैसेजिंग एप्प ब्लैकबेरी मैसेंजर है जिसके पास 10 करोड़ यूजर हैं जबकि 10वें नंबर पर जर्मन मैसेजिंग एप्प टेलीग्राम है जिसे करीब 10 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं.
पहले दो दिन में ही 30 लाख यूजर और 15 लाख मैसेज
3 नवंबर को पे-टीएम ने मैसेजिंग सर्विस इनबॉक्स शुरू की थी और कंपनी के मुताबिक शुरुआत के पहले दो दिन में ही इसे 30 लाख लोगों ने इस्तेमाल किया. कंपनी का दावा है कि शुरुआती दो दिनों में ही इस सर्विस के जरिए 15 लाख मैसेज भेजे गए जिसमें 40 परसेंट मैसेज गांव और छोटे शहरों के लोगों के थे. करीब 2 करोड़ यूजरबेस वाली पे-टीएम की योजना है कि वो एक ऐसे एप्प के तौर पर लोगों के पास रहे जिसके जरिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बैकिंग, पैसे का लेन-देन, बात-चीत कर सकें. मतलब डिजिटल तरीके से लोग जो भी काम करते हैं वो सारी चीजें पे-टीएम एक जगह समेटकर देना चाहती है.
ICYMI: Say hello to Paytm #Inbox. Now chat with friends & family, send & receive money, play games – all in your Paytm App! pic.twitter.com/EvD9J2AlAA
— Paytm (@Paytm) November 3, 2017
पे-टीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सर्विस की शुरुआत के मौके पर कहा कि ई-वॉलेट में मैसेजिंग सर्विस डालना वैसा ही है जैसा कि आप खाने के लिए रेस्तरां में जाओ लेकिन आईसक्रीम खाने के लिए आपको अलग से आईसक्रीम पार्लर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो रेस्तरां में ही उपलब्ध है. सूत्रों का कहना है कि पे-टीएम अपने पेमेंट सर्विस में कंपनियों या व्यापारियों के नंबर को ट्विटर या फेसबुक के ब्लू टिकमार्क की तरह हरा टिकमार्क देने की योजना बना रही है जिससे उन कंपनियों या व्यापारियों को पेमेंट कर रहे आम लोगों को पता रहे कि ये सही खाता है जिसमें वो पैसा दे रहे हैं.
Hmmm….https://t.co/XPQTkwF26L pic.twitter.com/NJjTJVn6c7
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) November 3, 2017
https://www.youtube.com/watch?v=MZDcnKPJTRA