नई दिल्ली. देश की सबसे बड़े मोबाइल वायलट और वित्तीय सर्विस कंपनी पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने फेसबुक के विरोध में एक बड़ा बयान दिया है. विजय शेखर शर्मा ने फेसबुक को दुनिया की सबसे बुरी कंपनी बताया है. अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए गए इंटरव्यू में शर्मा ने कहा कि मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि फेसबुक दुनिया की सबसे बुरी कंपनी है.
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि फेसबुक ने फ्री इंटरनेट के नाम पर देश को धोखा देने की कोशिश की है. अब वो एक ऐसा एप लाने जा रहे हैं कि जिसमें ऑनलाइन और मोबाइल पैमेंट करने के लिए 3-चरणों वाले प्रमाणीकरण व्यवस्था की आवश्यकता नहीं होगी, जोकि सभी दिशानिर्देशों और नियमों का उल्लंघन है. ऐसा पहली बार नहीं है कि फेसबुक और पेटीएम का संस्थापक विजय शेखर शर्मा आपस में भिड़े हो. इससे पहले विजय शेखर शर्मा फेसबुक की फ्री बेसिक्स का भी विरोध कर चुके हैं और वो ऐसे गिने चुने कारोबारियों में से एक हैं जिन्होंने फेसबुक की योजना इंटरनेट-फॉर-ऑल का विरोध किया था.
फेसबुक के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने भारत में WhatsApp Payment की शुरुआत करने के बाद विजय शेखर शर्मा का ये बयान सामने आया है. विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि हम बराबरी का बर्ताव चाहते हैं. व्हाट्सऐप पेमेंट में कोई लॉगइन पासवर्ड नहीं होता दो कस्टमर्स के लिए बड़ा सिक्योरिटी रिस्क है. चूंकि अभी व्हाट्सऐप पेमेंट बीटा टेस्टिंग में है, फिर भी हमें नहीं लगता कि बाद मे कोई बदलाव किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि फेसबुक खुले तौर पर हमारे पेमेंट सिस्टम को कोलोनाइज कर रहा है. UPI को अपने फायदे के लिए कस्टमाइज कर रहा है. UPI भारत के लिए बना है, अब कुछ अमेरिकी एकाधिकारवाद वाली कंपनियां UPI को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए ट्विस्ट कर रहे हैं.
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हम सभी चाहते थे कि भुगतान क्षेत्र में सभी कंपनियों के लिए समान नियम होने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संरक्षणवादी होने के बारे में बिल्कुल नहीं है. इस क्षेत्र में सभी को बराबर का मौका मिलना चाहिए और किसी को को अपने हितों के अनुरुप नियमों में बदलाव की अनुमति नहीं होनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि व्हाट्सएप भारत के लिए एक प्रमुख सुरक्षा जोखिम है.
वैलेंटाइन डे पर आमिर खान ने खोला राज, 10 साल की उम्र में हुआ था पहला प्यार
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…