नई दिल्ली : एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों को काफी फायदा हो रहा है, तो दूसरी ओर साइबर अपराधियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जाता है. हाल के वर्षों में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि साइबर ठग लोगों को धोखा देने के लिए नए-नए तरीकों का […]
नई दिल्ली : एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों को काफी फायदा हो रहा है, तो दूसरी ओर साइबर अपराधियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जाता है. हाल के वर्षों में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि साइबर ठग लोगों को धोखा देने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस घोटाले का नाम पार्सल स्कैम है. इसमें साइबर ठग कुरियर कंपनी और कुरियर वाले को बिना बताए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.
also read
पैकेज धोखाधड़ी में एक कूरियर कंपनी द्वारा भेजे गए पैकेज से उपयोगकर्ता की जानकारी चुराना शामिल है. जब यूजर्स पार्सल ऐसी जगहों पर सामान का कवर गिरा देते हैं, तो साइबर अपराधी इसका फायदा उठाते हैं. साइबर अपराधी अक्सर डिलीवरी कंपनियों या ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए आपका डेटा चुरा लेते हैं.
1. पार्सल स्कैम से बचने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कभी भी ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करें तो इसकी जानकारी कम से कम लोगों को दें.
2. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपने ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल को साझा न करें.
3. ऑनलाइन ऑर्डर लेने के बाद प्रोडक्ट के कवर को किसी भी जगह पर न फेंके, प्रोडक्ट के कवर पर छपी हुई अपनी जानकारी को पूरी तरह से मिटाने के बाद ही उसे कचरे में फेंके.
4. अगर कोई कुरियर कंपनी या कुरियर वाला बनकर आपसे बैकिंग डिटेल मांगे तो सतर्क हो जाएं.
also read
PM Ayodhya Visit: आज रामनगरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देखें पूरा शेड्यूल