Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Panasonic Eluga Ray 530: 10 हजार से कम बजट में मिलेगा पैनासोनिक एलुगा रे 530, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे

Panasonic Eluga Ray 530: 10 हजार से कम बजट में मिलेगा पैनासोनिक एलुगा रे 530, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे

Panasonic Eluga Ray 530: पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज का लेटेस्ट मॉडल रे 530 लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी बिग व्यू डिस्पले के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे कई बड़े फीचर्स दिए गए हैं. सबसे खास बात है कि यह स्मार्टफोन आप सिर्फ 8, 999 रुपए में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Panasonic Eluga Ray 530
  • October 18, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Panasonic Eluga Ray 530: अगर आप इस त्याहोर कोई अच्छा बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पैनासोनिक के नए स्मार्टफोन पर आपकी तलाश खतम हो सकती है. दरअसल पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज का लेटेस्ट मॉडल रे 530 लॉन्च किया है. इस फोन में ‘बिग व्यू’ डिस्पले और आर्बो हब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस असिस्टेंट फीचर दिया गया है. खास बात है कि 3000 एमएएच की बैटरी पावर के साथ यह फोन आप सिर्फ 8 हजार 999 रुपए में खरीद सकते हैं.

पैनासोनिक एलुगा रे 530 फीचर्स
Panasonic Eluga Ray 530 में 5.7 इंच एचडी डिस्पले दी गई है. वहीं फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. क्वाड-कोर प्रोसेसर वाला यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्स पर चलता है. फोन में 3 जीबी रैम दी गई है. जबकि 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. वहीं आप फोन की मैमोरी को 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. साथ ही फोन में ऑटोफोकस लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ, जीपीएप/एजीपीएस दिया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए हैं. वहीं आपको फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर तमाम फीचर्स मिलेंगे. ऐसे में अगर आप इस त्योहारी सीजन में आप 10 हजार के बजट में फोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

Vivo Z3 Smartphone launch: Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670 और 710 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Mobile Phone Smart Watch Costlier as Import Duty Hiked: महंगे हो सकते हैं मोबाइल फोन-स्मार्ट वॉच, सरकार ने 17 प्रोडक्ट्स पर 20 % तक बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

https://www.youtube.com/watch?v=MR_hX7KyFXY

Tags

Advertisement