Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Oppo Smartphone: Oppo ने घटाया इस स्मार्टफोन का दाम, अब इतने रुपये में उपलब्ध

Oppo Smartphone: Oppo ने घटाया इस स्मार्टफोन का दाम, अब इतने रुपये में उपलब्ध

नई दिल्लीः उत्सव के इस सीजन में Oppo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Oppo ने अपने बजट स्मार्टफोन Oppo A16K की कीमत घटा दी है। Oppo A16K को इसी साल जनवरी में पेश किया गया था। लगभग 9 महीने बाद अब इसकी कीमत को घटाया है। कम बजट में बेहतर Oppo A16K […]

Advertisement
Oppo Smartphone: Oppo ने घटाया इस स्मार्टफोन का दाम, अब इतने रुपये में उपलब्ध
  • October 3, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः उत्सव के इस सीजन में Oppo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Oppo ने अपने बजट स्मार्टफोन Oppo A16K की कीमत घटा दी है। Oppo A16K को इसी साल जनवरी में पेश किया गया था। लगभग 9 महीने बाद अब इसकी कीमत को घटाया है।

कम बजट में बेहतर

Oppo A16K स्मार्टफोन में MediaTek प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह बजट फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में 4320mAh की बैटरी दी गई है, जो बजट में अच्छा बैट्री बैकअप देती है।

1500 रूपये कीमत घटी

Oppo A16K ने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,491 रुपये सस्ता किया है। असल में कंपनी ने Oppo A16K को भारत में 10,490 रुपये पर उतारा था।
वही इसकी कीमत घटकर 8,999 रुपये हो गई है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर के बेहतरीन रंगो मे उपलब्ध हैं। इस फोन को देशभर में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है।

Oppo A16K की खूबियां

Oppo A16K में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 2.4D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट है। Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा में कई सारे बेहतरीन ब्यूटिफिकेशन फीचर्स भी शामिल हैं।

एक दिन का बैट्री बैकअप

Oppo A16K में माइक्रो एसडी कार्ड सहित 4G LTE, WiFi, Bluetooth जैसे फीचर्स शामिल है। साथ ही जीपीएस सहित माइक्रो यूएसबी और 3.5mm जैक दिया गया है। Oppo A16K में 4,230mAh की बैट्री है। जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे फुल चार्ज करके पूरे दिन चलाया जा सकता है। इसमें बैट्री बैकअप को लेकर सुपर पावर सेविंग मोड हैं। स्मार्टफोन की कीमत कम होने के बाद बजट श्रेणी में बेहतर फोन और उपलब्ध हो गया है।

Hijab Row: ईरान के बाद, अब पेरिस में हिजाब विरोधी प्रदर्शन, सड़कों पर आए हजारों लोग

LCH In Airforce:आज देश का पहला स्वदेशी LCH वायुसेना में होगा शामिल, जानिए इसकी खासियत

Advertisement