नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए मोबाइल फोन मॉडल उतारे हैं. ओप्पो ने भारत में मंगलवार को ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम को लॉन्च कर दिया. ओप्पो रेनो की शुरुआती कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा और 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. दूसरी तरफ ओप्पो रेनो 10x जूम की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है जिसमें 10 एक्स हाईब्रिड जूम कैमरा लगा हुआ है. ग्राहकों को इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प में खरीद सकेंगे. ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x जूम की भारत में बिक्री 7 जून से शुरु होगी. ग्राहक इन मोबाइल फोन्स को फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील, पेटीएम मॉल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा ओप्पो स्टोर्स और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे.
Oppo Reno 10x Zoom Camera features, Specifications and Price in India-
ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम मोबाइल फोन में 6.6 इंच की पैनोरेमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह फोन ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करता है. ओप्पो रेनो 10x जूम में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सकल का सोनी आईएमएक्स का ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर लगा है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस लगा है. साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस फोन में बैक कैमरा को ही स्विंग करना होगा. कंपनी का दावा है कि कैमरा को 0.8 सेकंड में स्विंग किया जासकता है.
इसके अलावा ओप्पो रेनो 10x जूम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4,065mAh की बैटरी, 3D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. ओप्पो रेनो 10x जूम को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है.
Oppo Reno Specifications and Price in India-
ओप्पो रेनो में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस पैनोरेमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. हालांकि इसमें ग्राहकों को क्ववालकोम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर काम करता है. ओप्पो रेनो मोबाइल फोन एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 32,990 रुपये है और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
ओप्पो रेनो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिकस्ल का सेकंडरी सेंसर लगा है. ओप्पो रेनो 10x जूम की तरह ओप्पो रेनो में भी साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे में एआई फीचर भी मिलेगा. ओप्पो रेनो में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3,765 mAh की बैटरी दी गई है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…