Oppo R17 Pro Price cut India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने स्मार्टफोन मॉडल Oppo R17 Pro की कीमतों में कटौती की है. Oppo R17 Pro को दिसंबर 2018 में 45 हजार 999 रुपए के दाम पर लॉन्च किया है. अब कंपनी ने इसकी कीमत में 6 हजार रुपए की भारी कटौती की है. Oppo R17 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन मॉडल Oppo R17 Pro की भारत में कीमत घटाई है. कंपनी ने Oppo R17 Pro की कीमत 6 हजार रुपए कम कर दी है. अब यह स्मार्टफोन भारत में 39 हजार 999 रुपए में मिलेगा. Oppo R17 Pro को कंपनी ने दिसंबर 2018 में 45 हजार 999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. नए दाम के साथ Oppo R17 Pro स्मार्टफोन अमेजन पर उपलब्ध है. ई कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर यह फोन खरीदने पर 13 हजार 400 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन-
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, कॉर्नर गोरिला ग्लास 6, एंड्रॉयड 8.1 वर्जन ओरियो, octa-core Qualcomm Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
वहीं Oppo R17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और तीसरा 3डी स्टेरियो कैमरा लगा है. दूसरी तरफ सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा Oppo R17 Pro में 3,700 mAH की बैटरी के साथ अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन महज 10 मिनट में 40 प्रतिशत और 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसके अलावा Oppo R17 Pro में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी जैसी सुविधा भी दी गई है.