कहर मचाने आ रहा है OPPO का शानदार Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- जबरदस्त!

नई दिल्ली: OPPO बहुत जल्द नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जी हाँ, Reno 8 Series में एक नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम OPPO Reno 8z बताया जा रहा है. स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक की ही हो सकती है क्योंकि इसे कई सर्टिफिकेशन भी मिले हैं. […]

Advertisement
कहर मचाने आ रहा है OPPO का शानदार Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- जबरदस्त!

Amisha Singh

  • August 2, 2022 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: OPPO बहुत जल्द नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जी हाँ, Reno 8 Series में एक नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम OPPO Reno 8z बताया जा रहा है. स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक की ही हो सकती है क्योंकि इसे कई सर्टिफिकेशन भी मिले हैं. इस नए शानदार OPPO Reno 8z के प्रोटोटाइप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं OPPO Reno 8z के फीचर्स…

 

OPPO Reno 8z Design

 

OPPO Reno 8z की लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ट्रिपल कैमरा यूनिट और एलईडी फ्लै Reno 7z के जैसा ही है. दो बड़े साइज के कैमरों के चारों ओर RGB लाइट दिखाई दे रही है. कैमरा सेटअप के नीचे ‘AI पोर्ट्रेट कैमरा’ टेक्स्ट साफ़ आ रहा है.

 

OPPO Reno 8z के इस शानदार फोन में फ्लैट किनारों के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है. इस फोन के फ्लैट साइड में सिम कार्ड स्लॉट और वॉल्यूम बटन भी हैं. इसके ऊपर एक माइक्रोफोन भी दिख रहा है. NCC लिस्टिंग के माध्यम से दिखाई देने वाली OPPO Reno 8z तस्वीरों से ये भी पता चला है कि इसके नीचे एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक USB-C port, एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल भी है.

 

OPPO Reno 8z Specifications

 

स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट,
8 जीबी रैम
एंड्रॉइड 12 ओएस
33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
4,500mAh बैटरी

 

Reno 8z तीन कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है:

 

6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज

 

ऐसा भी प्रतीत होता है कि ऊपर दिखाए गए कलर वेरिएंट के अलावा, Reno 8z भी ब्लैक और ब्लू कलर में भी आ सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement