Oppo F11 Pro Launch: ओप्पो एफ11 प्रो भारत में लॉन्च कब होगा, इसका ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन कंपनी ने एक टीजर लॉन्च किया है, जिसमें बताया गया कि फोन में 48 मेगापिक्सल बैक कैमरा होगा. इस फोन से लो लाइट में भी शानदार तस्वीरें खीचीं जा सकेंगी.
नई दिल्ली. ओप्पो एफ11 प्रो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में है. यह ओप्पो आर19 का इंडियन वर्जन है, जिसका चीन में ऐलान होना बाकी है. अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो एफ11 का टीजर जारी किया है, जिससे मालूम चल रहा है कि इस फोन में लो लाइट मोड के अलावा 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा. यह फोन मिड रेंज बजट का होगा और यह किस दिन लॉन्च होगा, इसका ऐलान होना बाकी है. दूसरी ओर ओप्पो मोबाइल इंडिया ने Oppo F11 Pro के टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, ”48 मेगापिक्सल के साथ लो लाइट में शानदार फोटोज. जल्द आ रहा है. #OPPOF11PRO.” तस्वीर में ड्यूल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है, जिस पर 48 मेगापिक्सल लिखा है.
पिछले लीक्स के मुताबिक, ओप्पो एफ11 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है. फोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है. यह पहला फोन होगा, जिसमें MediaTek Helio P80 प्रोसेसर लगा होगा. फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है.
They say a picture is worth a thousand words.
We say a #BrilliantPortrait is worth even more.RT if you're set for the new #OPPOF11Pro, launching soon. pic.twitter.com/5ZyAirvzPf
— OPPO (@oppo) February 13, 2019
ओप्पो एफ11 प्रो 4500 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है. फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC सिस्टम भी दिया जा सकता है. हाल ही में ओप्पो ने शानदार इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला ओप्पो के1 लॉन्च किया है. यह फोन 6 फरवरी को मार्केट में आया था. इस फोन को फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ने पहले ही दुनिया में तहलका मचा दिया है. स फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसका बैक कैमरा 25 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 16एमपी+2एमपी दिया गया है.