Oppo F11 Pro India Launch: ओप्पो एफ11 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसका एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. बताया जा है कि ओप्पो का यह शानदार स्मार्टफोन रात में बेहतरीन फोटोग्राफी करेगा. जानिए इस फोन की भारत में कीमत और इसके दूसरे कमाल के फीचर्स.
नई दिल्ली. मोबाइल कंपनी ओप्पो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ11 प्रो भारत में लॉन्च कर दिया है. ओप्पो के इस शानदार फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. कंपनी की मानें तो फोन रात के समय में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा. वहीं अगर कीमत की बात करें तो 6 जीबी + 64 जीबी ओप्पो एफ11 प्रो मॉडल खरीदने के लिए आपको 24 हजार 990 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं 4 जीबी रैम + 128 जीबी रोम वाला मॉडल बाजार में 19 हजार 990 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है.
ओप्पो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.53 इंच फुल एचडी डिस्पले के साथ दी गई है. फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी 70 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 6 जीबी रैम+ 64 जीबी रोम और 4 जीबी रैम + 128 जीबी रोम वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है. फोन में 4 हजार एमएच की शानदार बैटरी दी गई है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन के पिछले हिस्से में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
OPPO F11 Pro | Launch Event https://t.co/CpakP3qZqD
— OPPO India (@OPPOIndia) March 5, 2019
https://twitter.com/oppomobileindia/status/1102937808497491968
The #OPPOF11Pro is equipped with a 4,000mAh battery, a 14% increase in battery capacity compared to the previous generation. pic.twitter.com/5Tm19r2bfs
— OPPO India (@OPPOIndia) March 5, 2019
फोन के पिछले हिस्से पर ही डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसपर एफ/.79 अपर्चर से लैस 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा. वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 4जी एलटीई और 3.5 एमएम हैडफोन जैक दिया गया है.