Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Oppo Enco Q1 Wireless Earphones India: नॉइस कैंसलिंग टेक्नोलॉजी के साथ ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बैटरी लाइफ

Oppo Enco Q1 Wireless Earphones India: नॉइस कैंसलिंग टेक्नोलॉजी के साथ ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बैटरी लाइफ

Oppo Enco Q1 Wireless Earphones India: ओप्पो ने भारत में बुधवार को ओप्पो रेनो 2 मोबाइल फोन के साथ ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ईयरफोन भी लॉन्च किए हैें. ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन की भारत में कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ये ईयरफोन्स नॉइस कैंसलेशन तकनीक पर आधारित हैं.

Advertisement
Oppo Enco Q1 Wireless Earphones India.jpg
  • August 29, 2019 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Oppo Enco Q1 Wireless Earphones India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने लेटेस्ट ओप्पो एन्को क्यू 1 ईयरफोन लॉन्च कर दिए हैं. Oppo Enco Q1 Wireless Noise Cancelling ईयरफोन्स की भारत में कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ये ईयरफोन्स तीन कलर ऑप्शंस ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इन्हें आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ओप्पो ने बुधवार को भारत में अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन ओप्पो रेनो 2 के साथ इन वायरलेस इयरफोन को लॉन्च किया है.

Oppo Enco Q1 वायरलेस ईयरफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ईयरफोन्स को 3D नेकबैंड डिजाइन दिया गया है. ये ईयरफोन्स ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स को साउंड क्वालिटि और कनेक्टिविटी काफी अच्छी मिलेगी. साथ ही ये ईयरफोन्स नॉइस कैंसलिंग सुविधा के साथ आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=tDGoW2-xIp0

ओप्पो एन्को क्यू 1 वायरलेस ईयरफोन्स बैटरी काफी प्रभावित करने वाली है. कंपनी का दावा है कि नॉइस कैंसलिंग मोड को ऑन कर ये ईयरफोन्स 15 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं. वहीं यदि नॉइस कैंसलिंग मोड ऑफ है तो ईयरफोन्स में 22 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.

साथ ही इन ईयरफोन्स को चार्ज करने के लिए फास्ट यूएसबी सी पोर्ट की सुविधा दी गई है. कंपनी का दावा है कि महज 15 मिनट चार्ज कर इन ईयरफोन्स को 5 घंटे तक यूज कर सकते हैं.

ओप्पो एन्को क्यू 1 में हाइब्रिड नॉइस कैंसलेशन तकनीक दी गई है. जो कि यूजर्स को बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देती है. साथ ही यह वास्तविक साउंड के अलावा एंबियेंट नॉइस को पूरी तरह खत्म कर देती है.

Redmi 70 Inch Screen TV Launched: रेडमी टीवी 70 इंच के साइज में हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम जानकर रह जाएंगे हैरान

Redmi Note 8 Series Launched: रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tags

Advertisement