बार्सिलोना. स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 चार दिवसीय इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसमें दुनियाभर से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी. एमडब्लूसी 2019 से दो दिन पहले चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी स्मार्टफोन कैमरा की लेटेस्ट 10x lossless zoom तकनीक के बारे में खुलासा किया है. कंपनी इसे एमडब्लूसी में प्रदर्शित करेगी. ओप्पो इस तकनीक का इस्तेमाल आने वाले प्रोडक्ट्स में उपयोग करेगी. यह तकनीक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में काम करेगी. आम तौर पर ऐसी तकनीक DSLR कैमरे में उपयोग में लाई जाती है.
ओप्पो एमडब्लूसी में 10x lossless zoom तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी देगी. हालांकि इससे पहले कंपनी ने खुलासा किया है कि 10x lossless zoom तकनीक के जरिए हाई रेजोल्यूशन की बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेंगी. यह तकनीक स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ काम करेगी. जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल हाई रेजोल्यूशन प्राइमरी सेंसर के साथ, दूसरे में 16 एमएम फोकल लेन्थ वाला 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरे कैमरे में 160 एमएम फोकल लेन्थ टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. टेलीफोटो लेन्स में दो D-cut optical पेरिस्कोप लेन्स होंगे, जो कैमरा सेटअप की मोटाई को कम करेगा.
ओप्पो 5 मार्च को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F11 Pro लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसमें 10x lossless zoom तकनीक नहीं होगी. इसके बाद आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल में कंपनी यह तकनीक देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के बाद कंपनी इस फोन को दुनिया के सामने ला सकती है. 10x lossless zoom तकनीक के साथ ही ओप्पो ने अपने आगामी 5जी स्मार्टफोन के बारे में भी खुलासा किया है. ओप्पो इसे एमडब्लूसी में लॉन्च करने जा रही है.
Oppo 5G Smartphone: ओप्पो 5जी स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Vivo iQoo Launch: एक मार्च को लॉन्च होगा Vivo iQoo का प्रीमियम स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम के अलावा इसमें और भी बहुत कुछ होगा खास
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…