Advertisement

OpenAI ला रहा Voice Engine टूल, आपकी आवाज सुनकर तुरंत कर देगा हूबहू कॉपी

नई दिल्ली : ओपनएआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया का राजा बन गया है. OpenAI ऐसे उपकरण पेश करता है जो दुनिया को आश्चर्यचकित करते हैं. जो OpenAI के ChatGPT चैट टूल ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. OpenAI ने हाल ही में सोरा पेश किया है, जो एक टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल है जो आपके […]

Advertisement
OpenAI ला रहा Voice Engine टूल, आपकी आवाज सुनकर तुरंत कर देगा हूबहू कॉपी
  • March 31, 2024 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : ओपनएआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया का राजा बन गया है. OpenAI ऐसे उपकरण पेश करता है जो दुनिया को आश्चर्यचकित करते हैं. जो OpenAI के ChatGPT चैट टूल ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. OpenAI ने हाल ही में सोरा पेश किया है, जो एक टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल है जो आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट का उपयोग करके वीडियो बनाता है. ओपनएआई ने कहा है कि सोरा का उपयोग करके 60 सेकंड तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं, हालांकि अपडेट अभी तक जारी नहीं किया गया है.OpenAI giới thiệu AI Voice Engine - Root-Nation.com

OpenAI वर्तमान में एक नए टूल पर काम कर रहा है जिसके पेश होते ही उद्योग में हलचल मच जाने वाली है. बता दें कि OpenAI एक ऑडियो इंजन पर चलता है, एक उपकरण है जो आपकी आवाज़ सुनता है और उसकी नकल करता है. साथ ही इस टूल्स आने के बाद इस पर ध्यान होगा क्योंकि इसका उपयोग बड़े पैमाने पर गलत तरीके से किया जा सकता है.

जानें क्या है ओपनएआई का वॉयस इंजन

बता दें कि ओपनएआई का वॉयस इंजन टूल एक एआई टूल होगा जो आपकी आवाज सुनकर 15 सेकेंड तक का हूबहू कॉपी तैयार कर देगा, ये टूल किसी भी आवाज की नकल कर सकता है, और ये अभी लॉन्च नहीं हुआ है. ओपनएआई ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है.रिपोर्ट के अनुसार वॉयस इंजन टूल किसी भी ऑडियो को सुनकर 15 सेकेंड का वैसा ही ऑडियो क्लिप दे सकता है. ये टूल इमोशनल और वास्तविक आवाज ऑडियो दे सकता है.Voice Engine' ตัวใหม่จาก OpenAI ใช้เวลาเพียง 15 วินาทีในการโคลนคำพูด - Siam  Blockchain

दरअसल ओपनएआई के इस वॉयस इंजन टूल को 2022 में ही तैयार किया गया था और इसी का इस्तेमाल चैटजीटीपी में वॉयस कमांड और रील लाउड में हो रहा है. बता दें कि ओपनएआई इस टूल को रिलीज करने से पहले काफी सावधानी बरत रहा है, क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल होने की बहुत ही ज्यादा उम्मीद है.

Meghalaya: देश की सबसे कम उम्र की केंद्रीय मंत्री रहीं अगाथा संगमा, जानें मेघालय की पहली महिला सांसद के बारे में

Advertisement