ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एन ऑल्टमैन ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। 30 वर्षीय एन ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि यह शोषण तब शुरू हुआ जब वह केवल 3 साल की थीं।
नई दिल्ली: एक तरफ जहां तकनीकी दुनिया में OpenAI के खूब चर्च हो रहे है, वहीं दूसरी ओर ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एन ऑल्टमैन ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें एन ऑल्टमैन ने अमेरिका की फेडरल कोर्ट में अपने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि सैम ऑल्टमैन 10 साल तक उनका यौन शोषण किया. 1990 से लेकर 2000 तक मिसौरी में सैम ने उनके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की.
30 वर्षीय एन ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि यह शोषण तब शुरू हुआ जब वह केवल 3 साल की थीं। मुकदमे के मुताबिक, यह दुर्व्यवहार तब तक जारी रहा जब तक सैम वयस्क नहीं हो गए और एन नाबालिग थीं। एन का कहना है कि इन घटनाओं ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। वहीं सैम ऑल्टमैन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “पूरी तरह झूठा” बताया है। बता दें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, “यह हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद दुखद स्थिति है।” उन्होंने अपने, अपनी मां और भाइयों की ओर से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
मिसौरी राज्य कानून के अनुसार, कोई व्यक्ति 31 वर्ष की आयु तक बचपन में हुए यौन शोषण के लिए दावा कर सकता है। एन ऑल्टमैन ने मुकदमे में हर्जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यौन शोषण के चलते उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. वहीं उनके इलाज में भी काफी पैसे खर्च हुए है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्टमैन की कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 17,167 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें वीसी फंड और स्टार्टअप निवेश शामिल हैं। हालांकि सैम ने पहले भी यह स्पष्ट किया है कि उनके पास OpenAI में कोई इक्विटी नहीं है। वहीं अब यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: फेसबुक चलाते समय बिलकुल भी न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल