Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google को चुनौती देगा Open AI का SearchGPT

Google को चुनौती देगा Open AI का SearchGPT

नई दिल्ली: वर्तमान समय में AI का दबदबा बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ सालों में एआई ने मार्केट में काफी तरक्की कर ली है. वहीं टेक कंपनियां लगातार नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट करने में जुटी हुई है. इसी बीच OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए SearchGPT […]

Advertisement
Google को चुनौती देगा Open AI का SearchGPT
  • July 26, 2024 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: वर्तमान समय में AI का दबदबा बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ सालों में एआई ने मार्केट में काफी तरक्की कर ली है. वहीं टेक कंपनियां लगातार नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट करने में जुटी हुई है. इसी बीच OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए SearchGPT पर काम कर रहा है. गुरुवार को कंपनी ने बताया कि वह गूगल सर्च इंजन को कॉम्पिटिशन देने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को तैयार कर रहा है.

OpenAI देगा गूगल को टक्कर

OpenAI ने साझा कि वह एक नए AI प्रोटोटाइप ‘सर्चजीपीटी’ की फ़िलहाल टेस्टिंग पर ध्यान दे रहा है. इसमें कंपनी के AI मॉडल की शक्ति को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इसमें पूछे गए ऑनलाइन सभी सवालों के जवाबों के साथ-साथ सोर्स की भी जानकारी दी जाएगी जिससे पता चलेगा कि सोर्स है या नहीं।

कंपनी द्वारा ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए बताया गया कि सर्चजीपीटी का फीडबैक जानने के लिए यूजर्स और पब्लिकेशन के एक छोटे ग्रुप को उपलब्ध कराया जा रहा है और कंपनी ने आगे कहा कि आने वाले समय में इसे ChatGPT में शामिल किया जाएगा।

कैसे होगा यूजर्स को फायदा

OpenAI ने कहा कि कॉन्वर्शेसनल क्वैरी के जरिए यूजर्स सर्चजीपीटी के साथ बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा वे फॉलो अप के लिए सर्च एआई से जुड़ सकते है. Google द्वारा सर्च इंजन में एआई-जनरेटेड क्वेरी रिजल्ट समरी का विकल्प जोड़ा गया है जिसे ‘Overviews’ के रूप में जाना जाता है. वहीं Google का Overviews ऑप्शन OpenAI के SearchGPT के समान लग रहा था।

यह भी पढ़ें: साल के आखिरी तक लॉन्च होगा Xiaomi 14T Pro

Advertisement