Online Shopping Scam: तेजी से बढ़ रहा है ऑनलाइन स्कैम, शॉपिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) का दायरा काफी बढ़ गया है। आज अगर हमें किसी भी चीज़ की जरुरत होती है तो हम उसकी मिनटों में ऑनलाइन होम डिलीवरी करवा सकते हैं। वर्तमान में लोग ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसका फायदा भी देखने को मिलता है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो डिस्काउंट के चक्कर में अपना नुकसान करवा बैठते हैं। दरअसल, कई बार देखने को मिलता है कि कुछ फर्जी वेबसाइट्स डिसकाउंट का झांसा देकर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर स्कैम (Online Shopping Scam) कर देती हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए और खुद को एक सजग ग्राहक बनाना चाहिए।

कुछ ऐसे स्कैम में फंस जाते हैं लोग

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम (Online Shopping Scam) से बचने का तरीका

Tags

banking fraudComputers and Technologycredit card fraudCyber Fraudcyber securitye-commerce scamhow to be safe onlinehow to do shopping onlineinkhabarnews
विज्ञापन