Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OnePlus TV Q1 Pro Offer: वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये तक की छूट, जानिए कैसे

OnePlus TV Q1 Pro Offer: वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये तक की छूट, जानिए कैसे

OnePlus TV Q1 Pro Offer, Smart TV par Discount: प्रीमियम ब्रांड वनप्लस के दोनों स्मार्ट टीवी पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 11 अक्टूबर तक वनप्लस टीवी Q1 और वनप्लस टीवी Q1 प्रो की खरीद पर एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
OnePlus TV Q1 Pro Offer
  • October 8, 2019 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए वनप्लस के दो स्मार्ट टीवी OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro की खरीद पर आप सीमित समय के लिए 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वनप्लस के दोनों स्मार्ट टीवी की खरीद पर एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर वनप्लस टीवी पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर भी यह ऑफर लागू है. ग्राहक इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा 11 अक्टूबर 2019 तक ले सकते हैं.

OnePlus TV Q1 की भारत में कीमत, ऑफर्स-
वनप्लस टीवी Q1 के भारत में दाम 69,900 रुपये है. एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को इस टीवी पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं वनप्लस टीवी Q1 प्रो की भारत में कीमत 99,900 रुपये है, इसकी खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. ये दोनों स्मार्ट टीवी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

इसके अलावा अमेजन वनप्लस टीवी की खरीद पर ग्राहकों को और भी कई ऑफर्स दे रहा है. पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर आप वनप्लस टीवी पर 4,800 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वहीं दिवाली सेल में आप अमेजन फायर टीवी स्टिक को भी 1600 रुपये डिस्काउंट के साथ 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं.

OnePlus TV Q1 के फीचर्स-
वनप्लस के स्मार्ट टीवी के दो मॉडल्स फिलहाल भारत में मौजूद है. वनप्लस टीवी के दोनों वेरिएंट्स में 55 इंच की QLED डिस्प्ले लगी है. साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और गामा कलर मैजिक प्रोसेसर भी सपोर्ट करता है. इसमें 50W का साउंड आउटपुट है, बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 8 स्पीकर्स दिए गए हैं. इसका सेटअप साउंडबार की तरह दिखता है. हालांकि बेस मॉडल में साउंडबार की सुविधा नहीं दी गई है इसलिए इसकी कीमत कम है.

Also Read ये भी पढ़ें-

अमेजन पर फिर आ रही है दिवाली सेल, 12 अक्टूबर से इन मोबाइल फोन की खरीद पर भारी छूट

12 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल, मोबाइल फोन, टीवी, गैजेट्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट

Tags

Advertisement