नई दिल्ली. बहुत चर्चा के बाद, वनप्लस के सीईओ पीटी लाउ वनप्लस टीवी आखिरकार लॉन्च किया. भारत में पहली बार आने वाला, वनप्लस टीवी दो वेरिएंट में उपलब्ध है, वनप्लस टीवी क्यू 1 (OnePlus TV Q1) और वनप्लस टीवी क्यू 1 प्रो (OnePlus TV Q1 Pro) और इसकी कीमत रुपए 69,900 और क्रमशः 99,900 रुपए होगी. वनप्लस टेलीविज़न आगामी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale) के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
जैसी कि उम्मीद थी, वनप्लस ने अपना पहला स्मार्ट टीवी पेश किया. OnePlus TV के नाम से, लेटेस्ट OnePlus स्मार्ट टीवी में 55-इंच QLED पैनल है. बेहतर विजवल एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और गामा कलर मैजिक प्रोसेसर का भी सपोर्ट करता है.
स्मार्ट टीवी में 50W साउंड आउटपुट देने के लिए आठ स्पीकर सिस्टम है. सेटअप एक साउंडबार की तरह दिखता है, जो स्मार्ट टीवी (प्रीमियम मॉडल) से जुड़ा होता है. वनप्लस टीवी के लिए दो मॉडल हैं – Q1 और Q1 प्रो। OnePlus TV Q1 अलग है क्योंकि यह साउंडबार के साथ नहीं आता है.
OnePlus TV Q1 में 55 इंच की 4K QLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 16: 9 का आस्पेक्ट रेशियो है. वनप्लस टीवी क्यू 1 प्रो में 100 इंच रिफ्रेश रेट और 90 लोकल डिमिंग जोन के साथ 55 इंच का क्यूएलईडी डिस्प्ले है.
वनप्लस टीवी को रिमोट कंट्रोल की तरह आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकते हैं. वनप्लस टीवी देखने में बेहद शानदार लग रहा है साथ ही इसके रिमोट कंट्रोल में काफी कम बटन हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल इसकी खूब चर्चा हो रही है.
Amazon Hardware Event 2019: अमेजन का नया धमाका, एलेक्सा में जल्द सुनाई देगी सैमुअल एल जैक्सन की आवाज
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…