नई दिल्ली: OnePlus TV 50 Y1S Pro टीवी भारत में लॉन्च हो चुका है। बता दें, यह OnePlus कंपनी का नया 4K स्मार्ट TV है। OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ 10 बिट कलर डेफ्थ भी दिया गया है। इसके अलावा आपको बताते चलें, इसके साथ HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट है और इसके साथ एंड्रॉयड टीवी और लो लैटेंसी मोड भी मिलेगा।
आपको बता दें, इस OnePlus TV 50 Y1S Pro की कीमत 32,999 रुपये है और इसकी सेल (Sale) 7 जुलाई से अमेजन इंडिया के अलावा वनप्लस के स्टोर से शुरू हो जाएगी। साथ ही Axis बैंक के कार्ड के साथ ही इसपर 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।
OnePlus TV 50 Y1S Pro एंड्रॉयड टीवी 10.0 है।
इसके साथ 50 इंच की 4k स्क्रीन मिलेगी।
जिसके साथ HDR10+, HDR10 और HLG का भी सपोर्ट है।
टीवी के साथ Gamma इंजन प्री-लोडेड मिलेगा।
इसके साथ MEMC का भी सपोर्ट है।
इस टीवी में MultiCast और Google Duo भी मिलेगा।
टीवी के साथ 24W का स्पीकर मिलेगा
जिसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।
इस TV को वनप्लस के स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट भी है।
इसमें अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है।
इसमें 2 GB रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n,
ब्लूटूथ v5.0,
तीन HDMI 2.1,
दो USB 2.0 और
एक RJ45 इथरनेट का सपोर्ट है।
OnePlus TV 50 Y1S Pro में गेम मोड भी मिलेगा।
टीवी में किड्स मोड भी है।
OnePlus Buds और OnePlus Buds Pro दोनों ही इस टीवी के साथ
ऑटोमेटिक कनेक्ट हो सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…