OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro Launch: वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो मोबाइल फोन इसी महीने हो सकते हैं लॉन्च, जानें क्या होगी इनकी भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro Launch: वनप्लस इसी महीने 26 सितंबर को भारत में वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो मोबाइल फोन लॉन्च कर सकता है. ये दोनों फोन मई महीने में लॉन्च हुए वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन के ही अपग्रेडेड वर्जन होंगे. आइए जानते हैं कि वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो मोबाइल फोन की भारत में कीमत क्या रहने वाली है और इनमें क्या खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं.

Advertisement
OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro Launch: वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो मोबाइल फोन इसी महीने हो सकते हैं लॉन्च, जानें क्या होगी इनकी भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • September 2, 2019 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro Launch: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने आगामी मोबाइल फोन वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. जल्द ही इन दोनों फोन को कंपनी बाजार में उतार देगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इनकी लॉन्चिंग डेट के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. फिर भी बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि वनप्लस के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के भारत में दाम क्या रहेंगे और इनमें क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंगे.

OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro की भारत में कीमत और लॉन्चिंग की तारीख-
वनप्लस ने बीते मई महीने में ही वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन लॉन्च किए थे. वनप्लस 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है जबकि वनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये रखी गई है.

कंपनी ने अभी तक वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों फोन पिछले फोन से काफी अपग्रेडेड होंगे और इनमें वनप्लस 7 सीरीज से ज्यादा आकर्षक फीचर्स ग्राहकों को दिए जाएंगे. इसलिए वनप्लस 7T की भारत में शुरुआती अनुमानित कीमत 35,000 रुपये के करीब मानी जा रही है. वहीं वनप्लस 7T प्रो के भारत में शुरुआती दाम 50,000 रुपये से ज्यादा रहने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 7T मोबाइल फोन सीरीज को कंपनी 26 सितंबर 2019 को लॉन्च कर सकती है. इसी दिन वनप्लस टीवी को भी भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो मोबाइल फोन की बिक्री भारत में 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी.

OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 7T मोबाइल फोन तीन महीने पहले आए वनप्लस 7 की तरह दिखेगा. वहीं वनप्लस 7T प्रो की बनावट वनप्लस 7 प्रो की तरह होगी.

अभी तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 7T प्रो में बैकसाइड राउंड कैमरा मोड्यूल आ सकता है. वहीं वनप्लस 7T में 4,080mAh की बैटरी होगी जो कि Wrap चार्ज 30 फीचर को सपोर्ट करेगी. साथ ही इस फोन में क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा होगा. वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो दोनों मोबाइल फोन में गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 अपडेट दिया जाएगा.

Vivo V17 Pro Launch Date: वीवो वी17 प्रो 6 कैमरों के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus TV India Launch Date: इसी महीने भारत में लॉन्च होगा वनप्लस टीवी, जानें क्या होगा इसमें खास

Tags

Advertisement