नई दिल्ली. प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में OnePlus 7T मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. वनप्लस 7टी के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वनप्लस 7T मोबाइल फोन पिछले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पावरफुल और अधिक फीचर्स से लैस है. इस फोन की भारत में बिक्री 28 सितंबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और वनप्लस के आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं OnePlus 7T में क्या खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स दिए गए हैं.
OnePlus 7T की भारत में कीमत, वेरिएंट्स-
OnePlus 7T मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स भारत में लॉन्च किए गए हैं. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के दाम 37,999 रुपये है. वहीं इसका 8 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. यह फोन भारत में फ्रोस्टेड सिल्वर और ग्लैशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगा. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन को आप 28 सितंबर से खरीद सकते हैं.
OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
वनप्लस 7टी मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 855+ पावरफुल प्रोसेसर लगा है. यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 वर्जन पर काम करता है. OnePlus 7T में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले लगी है, जो कि एचडीआर 10+ सपोर्ट. फोन के आगे और पीछे दोनों तरफ कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी दी गई है.
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी लगी है जो कि 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को महज आधे घंटे में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ऑन स्क्रीन नेविगेशन सपोर्ट जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं.
OnePlus 7T कैमरा-
OnePlus 7T मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस लगा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.
Facebook Announce Horizon: फेसबुक ने किया होराइजन का ऐलान, गेमिंग की दुनिया में आएगी नई क्रांति
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…