बेंगलुरु: चाइनीज प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत समेत दुनियाभर में वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 मोबाइल फोन लॉन्च कर दिए हैं. वनप्लस 7 प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 48,999 रुपये रखी गई है और यह तीन RAM वेरिएंट विकल्पों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. वहीं वनप्लस 7 की भारत में शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है. वनप्लस 7 प्रो में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है. वनप्लस 7 प्रो की भारत में बिक्री 17 मई 2019 से शुरू होगी, हालांकि अमेजन प्राइम यूजर्स इसे शुक्रवार 16 मई से ही खरीद सकेंगे. इसी तरह वनप्लस 7 की बिक्री जून महीने में शुरू होगी. वनप्लस कंपनी ने मोबाइल फोन के अलावा बुधवार को लॉन्चिंग इवेंट में बुलेट वायरलैस 2 इयरफोन भी लॉन्च किया है.
OnePlus 7 Pro की भारत में कीमत और पहली सेल की तारीख
वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 48.999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है.
वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 8 जीबी रैम औऱ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये हैं.
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो का अलमोंड फिनिश वेरिएंट जून से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. वनप्लस 7 प्रो का मिरर ग्रे वेरिएंट 17 मई से औऱ नेबुआ ब्लू वेरिएंट 28 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि अमेजन प्राइम यूजर गुरुवार 16 मई से ही वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन खरीद सकेंगे.
OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 7 मोबाइल फोन की बात करें तो यह मोबाइल फोन वनप्लस 6टी का ही अपडेटेड वर्जन है. इसका लुक भी वनप्लस 6टी की तरह ही है. वनप्लस 7 को ड्यूड्रॉप स्टाइल नोच, फ्लैट डिस्प्ले औऱ ग्लास बॉडी के साथ उतारा है. वनप्लस 7 चार कलर ऑप्शन्स में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. वनप्लस 7 में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, रैम बूस्ट और फास्ट चार्जिंग फीचर दिए गए हैं. इसमें यूएफएस 3.0 फीचर भी मौजूद है. यह फोन लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है.
वनप्लस 7 प्रो की बात करें तो ड्यूल स्टेरियो स्पीकर विद डोल्बी एटमोस सपोर्ट है. यह फोन गेम लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. वनप्लस 7 प्रो में भी स्नैपड्रैगन 855 7nm चिपसेट लगा है. इस फोन में ग्राहकों को रैम बूस्ट फीचर मिलेगा. साथ ही यूएफएस 3.0 सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी लगी है जिसमें रैप चार्ज (फास्ट चार्जिंग) फीचर के साथ आती है.
वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वनप्लस 7 प्रो में 3X ऑप्टिकल जूम भी मौजूद है. इसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश,…
नाना पाटेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे। उनका नाम मनीषा कोइराला…
मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.…
महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल की शुरूआत दो गुटों के बीच विवाद का मामला…
मंत्री रत्नेश सादा आज सुबह-सुबह हादसे के शिकार हो गए। सुबह में मॉर्निंग वॉक के…