Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OnePlus 7 Mirror Blue 6GB Variant: वनप्लस 7 मिरर ब्लू वेरिएंट 32,999 रुपये की कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च, 15 जुलाई से अमेजन प्राइम डे सेल में होगा उपलब्ध

OnePlus 7 Mirror Blue 6GB Variant: वनप्लस 7 मिरर ब्लू वेरिएंट 32,999 रुपये की कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च, 15 जुलाई से अमेजन प्राइम डे सेल में होगा उपलब्ध

OnePlus 7 Mirror Blue 6GB Variant: वनप्स 7 स्मार्टफोन का मिरर ब्लू कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है. इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में उतारा है. वनप्लस 7 मिरर ब्लू मोबाइल फोन को 15 जुलाई रात 12 बजे से अमेजन प्राइम डे सेल में खरीदा जा सकेगा. हालांकि फिलहाल यह फोन केवल अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. वनप्लस 7 मिरर ब्लू वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement
OnePlus 7 mirror blue 6gb ram variant launched in india on amazon
  • July 8, 2019 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. OnePlus 7 Mirror Blue 6GB Variant: भारत में मई 2019 में लॉन्च हुए OnePlus 7 मोबाइल फोन का मिरर ब्लू वेरिएंट भी अब बाजार में उतार दिया गया है. वनप्लस 7 मिरर ब्लू कलर वेरिएंट अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हो गया है. इससे पहले कंपनी ने वनप्लस 7 का मिरर ग्रे और रेड कलर वेरिएंट लॉन्च किया था. वहीं 6 जीबी रैम विकल्प के साथ अभी तक मार्केट में वनप्लस 7 का सिर्फ मिरर ग्रे वेरिएंट ही उपलब्ध था. हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 7 मिरर ब्लू वेरिएंट 15 जुलाई से अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वनप्लस 7 के इस मॉडल की भारत में कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. साथ ही इसकी खरीद पर ग्राहकों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा.

वनप्लस 7 मिरर ग्रे वेरिएंट की बिक्री ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 15 जुलाई 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी. यह फोन फिलहाल अमेजन प्राइम डे सेल में ही बेचा जाएगा और इसे केवल अमेजन प्राइम यूजर्स ही खरीद पाएंगे. अमेजन पर यह फोन लिस्टेड भी कर दिया गया है. 

OnePlus 7 Mirror Blue 6GB Variant Features, Specifications: वनप्लस 7 मिरर ब्लू वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-

वनप्लस 7 स्मार्टफोन में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले लगी है और यह फोन ऑक्सीजन ओएस पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. 

वनप्लस 7 के मिरर ब्लू कलर वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. हालांकि दूसरे कलर ऑप्शंस में इस फोन का 8 जीबी रैम विकल्प भी मौजूद है. 

वनप्लस 7 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 471 कैमरा सेंसर दिया गया है. 

OnePlus 7 Price in India: वनप्लस 7 मोबाइल फोन की भारत में कीमत-

वनप्लस 7 फिलहाल दो रैम वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है. वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम मॉडल की भारत में कीमत 32,999 रुपये है जबकि इसका 8 जीबी रैम मॉडल 37,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. 

वनप्लस 7 के 8 जीबी रैम वेरिएंट में मिरर ग्रे और रेड कलर ऑप्शंस मौजूद हैं. वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट में ग्राहकों को अब तक सिर्फ मिरर ग्रे कलर ऑप्शंस ही मिल रहा था, लेकिन अब अमेजन प्राइम डे सेल में मिरर ब्लू वेरिएंट को भी खरीद सकेंगे.

Redmi K20, K20 Pro India Launch: लॉन्चिंग से पहले ऐसे खरीदें रेडमी के20, रेडमी के20 प्रो, फ्लिपकार्ट और mi.com पर शाओमी अल्फा सेल में 12 जुलाई को होगी बिक्री

Realme X Launch India: रियलमी एक्स मोबाइल फोन 15 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Tags

Advertisement