OnePlus 6T : वनप्लस 6टी के लॉन्च से पहले यूरोपियन मार्केट में सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 6T Price and Specification: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 6T के लॉन्च में जहां कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, उससे पहले यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है.

Advertisement
OnePlus 6T : वनप्लस 6टी के लॉन्च से पहले यूरोपियन मार्केट में सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Aanchal Pandey

  • October 23, 2018 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जर्मनी/नई दिल्लीः OnePlus 6T Price and Specification: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस का फ्लैगशिप फोन OnePlus 6T भारत में 30 अक्टूबर को और ग्लोबल लेवल पर 29 अक्टूबर को लॉन्च होगा. जर्मन वेबसाइट का दावा है कि इसके लॉन्च से पहले ही यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है. जर्मन रिटेलर ओट्टो की वेबसाइट पर OnePlus 6T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के बारे में जानकारी दी गई है.

यूरोपियन मार्केट में यह 569 यूरो (करीब 48 हजार रुपये) का मिलेगा. भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा 30 अक्टूबर को होगा. यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन होगा. इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है. 6.41 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले वाले इस फोन की स्क्रीन फुल एचडी (1080×2340 पिक्सल) है. इसका ऑस्पेक्ट रेशो 19.5:9 होगा. जानकारी के अनुसार, डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है.

हाल ही में वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने OnePlus 6T से खींची गईं कुछ सैंपल तस्वीरों को शेयर किया था. फोन के कैमरे के स्पेशल फीचर के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई कि यह लो लाइट में शानदार फोटो ले सकता है. रीड विद फिल्टर यानी नाइट मोड फीचर का इस्तेमाल लो लाइट फोटोग्राफी के दौरान किया जाता है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (स्क्रीन अनलॉक) के साथ आ रहा है. इससे पहले पीट लाउ ने ग्राहकों को बताया था कि इस फोन से 3.5mm के हेडफोन जैक को हटाया जा रहा है.

बताते चलें कि OnePlus 6T वनप्लस 6 का अपग्रेड वर्जन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी साल लॉन्च हुए OnePlus 6 की बिक्री को देखते हुए कंपनी अपने नए फोन के डिजाइन और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि नए फीचर्स से लैस इस फोन के लॉन्च के बाद कंपनी OnePlus 6 का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. यही वजह है कि त्योहारों के इस मौसम में तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट की ओर से स्टॉक खत्म करने के लिए इस फोन पर भारी छूट दी जा रही है.

OnePlus 6T की Photos लीक, स्मार्टफोन में हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच

Tags

Advertisement