Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OnePlus 6T Price and Specification: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T स्मार्टफोन, ये हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

OnePlus 6T Price and Specification: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T स्मार्टफोन, ये हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

OnePlus 6T Price and Specification: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन Oneplus 6T को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का अभी तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन बताया जा रहा है. तो अब आपको बताते हैं कि क्या है इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत और क्या हैं इसके स्पेशल फीचर्स.

Advertisement
OnePlus 6T Price and Specification: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T स्मार्टफोन, ये हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स
  • October 31, 2018 12:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः OnePlus 6T Price and Specification: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन Oneplus 6T भारत में मंगलवार को लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन कंपनी का अभी तक का सबसे बेस्ट फोन है. इसमें कई बेहतरीन और खास फीचर्स जोड़े गए हैं. यह पहली बार है कि कंपनी ने अपने किसी फोन में स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. भारत में जहां यह फोन मंगलवार को तो अमेरिका में यह सोमवार को ही लॉन्च किया जा चुका है. वनप्लस ने इसकी बिक्री के लिए ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के साथ करार किया है. इसका मतलब है कि यह फोन आपको सिर्फ और सिर्फ अमेजन पर ही मिलेगा.

भारत में OnePlus 6T को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है, इसमें 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, इसमें ग्राहकों को 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. तीसरे वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है, इसमें 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज दी गई है. बताया जा रहा है कि अमेजन पर फोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी. ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्री-बुकिंग की व्यवस्था की गई है. अब बात करें इसके फीचर्स की तो इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस 6.41 इंच की एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है.

जैसा कि कंपनी की ओर से बताया गया था फोन से हेडफोन जैक हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि फोन में अब टाइप-सी वाला हेडफोन ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. फोन में csx 845 क्वॉलकाम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. फोन के कैमरों की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0 और सोनी IMX376K सेंसर के साथ) से लैस है तो डुअल रियर कैमरे 16 और 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) हैं. लो लाइट के पर्पस से स्पेशल नाइट मोड दिया गया है. फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है. बैटरी डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. Oneplus 6T फोन में 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.

OnePlus 6T : वनप्लस 6टी के लॉन्च से पहले यूरोपियन मार्केट में सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 

Tags

Advertisement