नई दिल्ली. वनप्लस इसी महीने भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से वनपलस टीवी के लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन 26 सितंबर को होने वाले इवेंट में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले वनप्लस टीवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे जानकारी साझा की गई है जिनके मुताबिक इस स्मार्ट टीवी का साइज 55 इंच होगा. साथ ही टीवी में 4K QLED स्क्रीन लगी होगी. टीवी में ग्राहकों को इंटीग्रेटेड कैमरा भी मिलेगा जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी.
वनप्लस टीवी को सबसे पहले भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसके बाद चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इसकी बिक्री अगले महीने से शुरू हो सकती है, इसे सिर्फ ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बेचा जाएगा.
वनप्लस की ओर से जानकारी दी गई है कि वनप्लस स्मार्ट टीवी में 50W आउटपुट के साथ 8 स्पीकर लगे होंगे, जिसमें अतिरिक्त बेस मिलेगा. यह स्मार्ट टीवी एचडीआर-10 वर्जन के साथ डॉल्बी विजन से लैस है.
वनप्लस 4K टीवी के साथ यूएसबी सी पोर्ट सपोर्ट के साथ एक क्लासिक रिमोट दिया जाएगा. यह रिमोट एकदम एपल सिरी रिमोट की तरह ही होगा. जिसमें गूगल असिस्टेंट के बटन की सुविधा भी मौजूद होगी.
वनप्लस टीवी गूगल के एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट फीचर और अन्य गूगल एप्स का एक्सेस मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को तीन साल तक एंड्रॉयड टीवी अपडेट भी मिलता रहेगा.
वनप्लस टीवी के भारत में दाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि जिस तरह वनप्लस प्रीमियम स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराता है, उसी तरह वनप्लस टीवी में भी यूजर्स को सस्ती कीमत पर ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं.
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…