One Plus 7T OnePlus TV Sale On Amazon: अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में वन प्लस 7 टी स्मार्टफोन और वन प्लस Q1 टीवी की बिक्री शुरू, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

One Plus 7T OnePlus TV Sale On Amazon, Amazon Ki Latest Sale: वन प्लस कंपनी के वन प्लस 7 टी सीरीज के स्मार्टफोन और वन प्लस टीवी की सेल शुरू हो चुकी है. ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को अमेजन पर आज 28 सितंबर से शुरू हुई अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं. हालांकि अमेजन की यह सेल अभी केवल प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों के लिए है, बाकि कस्टमर्स के लिए ये सेल आज रात 12 बजे शुरू होगी. इस सेल में एसबीआई कार्ड धारकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
One Plus 7T OnePlus TV Sale On Amazon: अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में वन प्लस 7 टी स्मार्टफोन और वन प्लस Q1 टीवी की बिक्री शुरू, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • September 28, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. One Plus 7T OnePlus TV Sale On Amazon: चाइनीज कंपनी वन प्लस के वन प्लस 7टी स्मार्टफोन और वन प्लस टीवी Q1 सीरीज की सेल भारत में शुरू हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक वन प्लस टी ई-स्टोर्स और ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है. हालांकि 28 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू हुई अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में इन प्रोडक्ट को अभी सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहक ही खरीद सकते हैं. वहीं बाकि अमेजन ग्राहकों को यह सुविधा 12 घंटे देरी से मिल पाएगी.

आपको बता दें कि वन प्लस टीवी Q1 को ग्राहक सिर्फ अमेजन के जरिए ही खरीद सकते हैं. वन प्लस टीवी Q1 सीरीज को ग्राहक वन प्लस ई-स्टोर्स से नहीं खरीद सकते हैं. वन प्लस 7T के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत भारत में 37,999 रुपये है, जबकि 8GB+256GB वाले वैरिएंट के लिए आपको 39,999 रुपये खर्च करने होंगे. वन प्लस 7T दो कलर फ्रॉस्टिड सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू में बाजार में उपलब्ध है. वहीं वन प्लस टीवी सीरीज की बात करें तो वन प्लस टीवी Q1 को 69,000 रुपये और वन प्लस टीवी Q1 प्रो को 99,000 रुपये में एक्सक्लूविली अमेजन सेल में बिक्री के लिए है.

SBI कार्डधारकों को मिल रहा ये ऑफर
अमेजन ग्रेड इंडिया फेस्टिवल सेल में यूजर्स को कई वन प्लस 7T लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं. लॉन्च ऑफर्स में एसबीआई कार्ड होल्डर्स को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट और बोनस दिया जा रहा है. साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई, एयरटेल डबल डेटा ऑफर, अमेजन से फ्लाइट बुकिंग पर 2,500+ 500 अतिरिक्त रुपये का लाभ, एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं.

वन प्लस 7टी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

वन प्लस 7टी स्मार्टफोन में 6.65 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले लगाई है, जिसपर आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR 10+ को सपोर्ट करता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 855+ का इस्तेमाल किया गया है. वन प्लस 7टी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8 जीबी RAM के साथ पहला 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ ग्राहकों को दिया जा रहा है.

वन प्लस कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी पर भी काम किया है. वन प्लस 7टी स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे आपको देखने को मिले हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा लगाया गया है. ये तीनों कैमरे एक लाइन में होंगे और कैमरे के नीचे एलईडी फ्लैश दिया गया है. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगा पिक्सल का इस्तेमाल किया गया है.

वन प्लस टीवी Q1 के स्पेसिफिकेशंस

वन प्लस कंपनी की ओर से लॉन्च की गई वन प्लस टीवी में पीछे की तरफ कार्बन फाइबर की फिनिशिंग की गई है. इसका खास स्टैंड डिजाइन इसको एक बेहतरीन लुक देता है. वन प्लस टीवी को दीवार पर भी लगाया जा सकता है और इसमें गूगल असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है. यह टीवी एंड्रॉयड 9 पर सपोर्ट करता है.One Plus TV की स्क्रीन का साइज 55 इंच होगा. वन प्लस टीवी में दमदार 8 स्पीकर लगाए गए हैं, जो 50 वॉट पावर पर काम करते हैं. टीवी में डॉल्बी डिजिटील तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आप इस टीवी को अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकेंगे. वन प्लस टीवी की कीमत 1,49,900 रुपये हो सकती है.

कम हुए वन प्लस के दाम
प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और इस सेल में वन प्लस 7T और Q1 टीवी को भी आप ऑर्डर कर सकते हैं. आज शुरू हुई अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवस सेल में वन प्लस के दाम में भी कटौती कर गई है. 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक चलने वाली इस अमेजन सेल में वन प्लस 7 स्मार्टफोन के 6GB+128GB वैरिएंट को डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं वन प्लस 7 प्रो की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है.

Myntra Big Fashion Days Sale: अमेजन और फिल्पकार्ट के साथ ही मिंत्रा की बिग फैशन डेज सेल 29 सितंबर से शुरू, मिलेंगे बंपर ऑफर्स और छूट

Amazon Hardware Event 2019: अमेजन का नया धमाका, एलेक्सा में जल्द सुनाई देगी सैमुअल एल जैक्सन की आवाज

Tags

Advertisement