माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आज बताया कि 2015 से अब तक आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले 10 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4% कम है. आतंकवाद, ट्विटर
वाशिंगटन. सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आंतकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में 10 लाख से अधिक खातों को बंद कर दिया है. ट्विटर ने ये खाते 2015 से अब तक सस्पेंड किए हैं. कंपनी का दावा है कि यह उसके अपने मंच को हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. ट्विटर ने जुलाई से दिसंबर 2017 के बीच उसने ऐसे 2,74,460 खातों को बंद किया है. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4% कम है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि हिंसा का प्रसार करने वालों के लिए ट्विटर नहीं बना है. ट्विटर पर आतंकवाद का प्रमोशन करने वालों को हटाने के प्रयास शुरू किए जा चुके हैं. ताजा ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच प्लेटफॉर्म पर आतंक को बढ़ावा देने वाले करीब 3 लाख अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए.
ट्विटर ने बताया कि 6 महीनों में ट्विटर ने जो अकाउंट सस्पेंड किए हैं, उनमें से ज्यादातर खुद प्लेटफॉर्म के इंटरनल टूल्स के जरिए पहचाने गए थे. ज्यादातर चिन्हित अकाउंट्स को उनके पहले ट्वीट से पहले ही डिलीट कर दिया गया था.
डेटा लीक मामलाः प्राइवेसी स्ट्रॉंग कर रहा फेसबुक, टिंडर के लॉग इन में हो रही परेशानी