Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OMG! बस 8 मिनट में ये फोन होगा फुल चार्ज, कम दाम में इतने फीचर्स जानिए यहां

OMG! बस 8 मिनट में ये फोन होगा फुल चार्ज, कम दाम में इतने फीचर्स जानिए यहां

नई दिल्ली: Infinix ने कुछ दिन पहले ही टीजर करते हुए बताया था कि वह भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जो 180W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आपको बता दें अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस मॉडल के नाम का खुलासा हो गया है. मॉडल का नाम Infinix Zero […]

Advertisement
OMG! बस 8 मिनट में ये फोन होगा फुल चार्ज, कम दाम में इतने फीचर्स जानिए यहां
  • July 8, 2022 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Infinix ने कुछ दिन पहले ही टीजर करते हुए बताया था कि वह भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जो 180W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आपको बता दें अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस मॉडल के नाम का खुलासा हो गया है. मॉडल का नाम Infinix Zero Ultra बताया जा रहा है और इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जल्द ही 180W फास्ट चार्जिंग के साथ Infinix Zero Ultra को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे वह थंडर चार्ज के रूप में बताता है. हालाँकि, स्मार्टफोन के बारे में बारीक जानकारी अभी भी सामने नहीं आ पाई है.

Infinix Zero Ultra

Infinix Zero Ultra Battery

हालांकि, पिछले टीजर के मुताबिक यह 4,500mAh बैटरी पैक से पवार किया जायेगा। जो कि थंडर चार्ज फीचर की बदौलत सिर्फ 4 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगा. डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, यह बताता है कि हैंडसेट केवल 4G मॉडल का हो सकता है.

Infinix Zero Ultra Price In India

रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Zero Ultra पुराने मोडल के चिपसेट से लैस हो सकता है. रिपोर्ट ने इसकी प्राइज रेंज का खुलासा किया है जो 25,000 रुपये और 30,000 रुपये के बीच हो सकता है.

Infinix Zero Ultra Features

यह एक अपर मिड रेंज हैंडसेट है जो वनप्लस नॉर्ड 2T, iOOO Neo 6 और POCO F4 5G के जितने प्राइज सेगमेंट में अन्य मॉडलों के साथ कंपीट करेगा. इसकी बाद खासियत इसकी फास्ट चार्जिंग है. लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या इसकी कीमत इसके अन्य फीचर्स के आधार पर इसके लायक है या नहीं।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement