नई दिल्ली। आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनियाभर में किया जा रहा है। साथ ही ये सबसे अधिक यूज किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भी है। जानकारी के अनुसार अब WhatsApp के बैकअप के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, इससे पहले WhatsApp बैकअप को गूगल ड्राइव के जनरल स्टोरेज से अलग गिना जाता था। जिसके लिए गूगल ड्राइव पर अलग से फ्री स्पेस मिल जाता था। वहीं अब इस स्पेस पर 15GB का कैप लगा दिया गया है। हालांकि, अभी वॉट्सऐप बैकअप इस कैप में शामिल नहीं है।
दरअसल, वॉट्सऐप कंपनी अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रही है जिसके बाद अब WhatsApp बैकअप गूगल ड्राइव के 15GB फ्री स्पेस का हिस्सा होगा। जहां पहले से ही 15GB का फ्री स्पेस यूजर्स को कम पड़ता था वहीं अब वॉट्सऐप का बैकअप इस पर रखना स्पेस को और कम कर देगा। वॉट्सऐप इस अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 2024 की पहली तिमाही में रोलआउट कर सकती है। अगर आपका 15GB का स्पेस भर जाता है तो आपको एक्स्ट्रा स्पेस खरीदना पड़ेगा। जो कि गूगल वन के प्लान के रुप में उपलब्ध होगा और इसके लिए यूजर को पेमेंट करनी पड़ेगी। इसमें गूगल वन के तीन प्लान शामिल होंगे- बेसिक स्टैंडर्ड और प्रीमियम। इस सभी पर यूजर्स को Monthly चार्ज पर स्टोरेज मिलेगा।
बेसिक प्लान के अंतर्गत यूजर को 130 रुपये में 100GB स्पेस मिलता है। स्टैंडर्ड प्लान में 210 रुपये में 200GB स्पेस और प्रीमियम प्लान में 600 रुपये में 2TB स्पेस मिलता है। इस समय ये प्लान खरीदने पर गूगल वन पर डिस्काउंट सुविधा भी दी जा रही है। जहां बेसिक प्लान को Monthly 35 रुपये, स्टैंडर्ड प्लान को 50 रुपये और प्रीमियम प्लान को 160 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही ऐनुअल प्लान पर भी डिस्काउंट उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- ये ऐप चुरा रहे हैं आपके फोन से पर्सनल डेटा, तुरंत करें डिलीट
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…