नई दिल्ली: अगर आप फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीन हैं, तो अब आपको महंगे डीएसएलआर कैमरा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दें बाजार में ऐसे मोबाइल कैमरा लेंस उपलब्ध हैं, जो आपकी फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। ये लेंस न केवल आसान हैं, बल्कि आपको महंगे सेटअप लगाने की झंझट से भी बचाते हैं। वहीं ख़ास बात ये है कि सफर के दौरान इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।
इन लेंस में आपको 10x Macro Lens और 2X Telephoto Lens जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह 110°, 170° और 195° वाइड एंगल तक कैप्चर कर सकता है। आईफोन, पिक्सल और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन्स के साथ यह पूरी तरह कम्पेटिबल है। बता दें इसकी असली कीमत 20,703 है, लेकिन अमेजन पर यह 61% डिस्काउंट के साथ केवल 9,994 में मिल रहा है। इसके साथ ही आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 388 प्रति माह से होती है।
यह डुअल जूम मोबाइल कैमरा लेंस बैकग्राउंड ब्लर करने और वाइड एंगल शॉट्स के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको ब्लैक कलर का ट्राइपॉड मुफ्त मिलता है। यह 72% छूट के साथ केवल 2,480 में उपलब्ध है। इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर 120 रुपए प्रति माह की आसान किस्तों में खरीद सकते है.
पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए 60mm टेलीफोटो लेंस बेहतरीन ऑप्शन है। यह 4,759 में मिल रहा है और इसके साथ प्रीमियम कैरी केस, क्लीनिंग क्लॉथ और यूनिवर्सल क्लिप भी दी जा रही है। इसके सात ही कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रही है। बता दें ये लेंस OnePlus, Vivo, Mi और Poco जैसे स्मार्टफोन्स के साथ कम्पेटिबल हैं। अमेजन के साथ फ्लिपकार्ट पर भी शानदार डील्स मिल रही हैं। तो अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते है तो आप इन्हें ज़रूर तरय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूजर्स की गई बल्ले-बल्ले, न्यू ईयर पार्टी के लिए 500 रुपए से भी कम में मिल रहा माइक और स्पीकर
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…