Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब आप फोन पर सेट कर सकेंगे DSLR कैमरा का लेंस, जानें कैसे?

अब आप फोन पर सेट कर सकेंगे DSLR कैमरा का लेंस, जानें कैसे?

नई दिल्ली: अगर आप फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीन हैं, तो अब आपको महंगे डीएसएलआर कैमरा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दें बाजार में ऐसे मोबाइल कैमरा लेंस उपलब्ध हैं, जो आपकी फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। ये लेंस न केवल आसान हैं, बल्कि आपको महंगे सेटअप लगाने की […]

Advertisement
Now you will be able to set the lens of DSLR camera on the phone, know how
  • December 30, 2024 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: अगर आप फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीन हैं, तो अब आपको महंगे डीएसएलआर कैमरा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दें बाजार में ऐसे मोबाइल कैमरा लेंस उपलब्ध हैं, जो आपकी फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। ये लेंस न केवल आसान हैं, बल्कि आपको महंगे सेटअप लगाने की झंझट से भी बचाते हैं। वहीं ख़ास बात ये है कि सफर के दौरान इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।

प्रीमियम मोबाइल कैमरा लेंस

इन लेंस में आपको 10x Macro Lens और 2X Telephoto Lens जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह 110°, 170° और 195° वाइड एंगल तक कैप्चर कर सकता है। आईफोन, पिक्सल और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन्स के साथ यह पूरी तरह कम्पेटिबल है। बता दें इसकी असली कीमत 20,703 है, लेकिन अमेजन पर यह 61% डिस्काउंट के साथ केवल 9,994 में मिल रहा है। इसके साथ ही आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 388 प्रति माह से होती है।

 Mobile Phone Camera Phone Lens Set

Smars 26X 4K मोबाइल कैमरा लेंस

यह डुअल जूम मोबाइल कैमरा लेंस बैकग्राउंड ब्लर करने और वाइड एंगल शॉट्स के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको ब्लैक कलर का ट्राइपॉड मुफ्त मिलता है। यह 72% छूट के साथ केवल 2,480 में उपलब्ध है। इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर 120 रुपए प्रति माह की आसान किस्तों में खरीद सकते है.

 Dual Zoom telephoto Lens

60mm टेलीफोटो लेंस किट

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए 60mm टेलीफोटो लेंस बेहतरीन ऑप्शन है। यह 4,759 में मिल रहा है और इसके साथ प्रीमियम कैरी केस, क्लीनिंग क्लॉथ और यूनिवर्सल क्लिप भी दी जा रही है। इसके सात ही कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रही है। बता दें ये लेंस OnePlus, Vivo, Mi और Poco जैसे स्मार्टफोन्स के साथ कम्पेटिबल हैं। अमेजन के साथ फ्लिपकार्ट पर भी शानदार डील्स मिल रही हैं। तो अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते है तो आप इन्हें ज़रूर तरय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूजर्स की गई बल्ले-बल्ले, न्यू ईयर पार्टी के लिए 500 रुपए से भी कम में मिल रहा माइक और स्पीकर

Advertisement