नई दिल्ली : आज दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन्स काफी पसंद किये जाते हैं. दुनिया भर में कई जगह लोग इन्हीं शॉर्ट वीडियोज़ के सहारे मोटी कमाई भी करते हैं. ऐसे में TikTok और Instagram Reels को शॉर्ट वीडियो को YouTube शॉर्ट्स भी कड़ी टक्कर देते हैं. हालांकि यूट्यूब पर वीडियो बनाना अधिक फायदे […]
नई दिल्ली : आज दुनिया भर में शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन्स काफी पसंद किये जाते हैं. दुनिया भर में कई जगह लोग इन्हीं शॉर्ट वीडियोज़ के सहारे मोटी कमाई भी करते हैं. ऐसे में TikTok और Instagram Reels को शॉर्ट वीडियो को YouTube शॉर्ट्स भी कड़ी टक्कर देते हैं. हालांकि यूट्यूब पर वीडियो बनाना अधिक फायदे का सौदा होता है. लेकिन अब शॉर्ट्स बनाने वालों की कमाई को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब अपना नया प्लान लेकर आने वाला है जिसका सीधा फायदा YouTube Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स को मिलेगा. इस नए प्लान के सहारे लाखों क्रिएटर्स कमाई कर पाएंगे. आइए जानते हैं यूट्यूब का यह प्लान.
एक टेक साईट की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नए प्लान की शुरुआत अगले साल से होगी. दरअसल Shorts को भी अब YouTube Partner Program का हिस्सा बना दिया जाएगा. इसका अर्थ यह है कि क्वालिफाई करने वाले लोगों को Shorts से एड मनी का हिस्सा मिलने लगेगा. हालांकि क्वालिफाई नहीं करने वाले लोग इससे कमाई नहीं कर पाएंगे. लेकिन उन लोगों को उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्वालिफाई ना कर पाने वाले लोग टिप्स, सब्सक्रिप्शन और मर्च सेल के जरिए कमाई कर सकते हैं.
ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद अपने शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म को टिकटॉक और रील्स के मुकाबले आगे लेकर जाने का है. बता दें, यूट्यूब करीब 1.5 साल पहले Shorts लेकर आया था जिसने अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन अभी भी शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म के मामले में रील्स और टिकटॉक उससे कई आगे इस प्रोजेक्ट का नाम होगा लॉन्ग टर्म मॉनिटाइजेशन प्रोजक्ट, जिसपर काम किया जा रहा है. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि ये नया प्लान कब तक आएगा. शॉर्ट्स के इस्तेमाल की बात करें तो एक दिन में यूट्यूब शॉर्ट्स 30 बिलियन व्यूज लेकर आता है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर