Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब सिर्फ कॉलिंग मैसेज का रिचार्ज करा सकेंगे यूजर, TRAI ने कंपनियों से बेसिक प्लॉन लाने को कहा

अब सिर्फ कॉलिंग मैसेज का रिचार्ज करा सकेंगे यूजर, TRAI ने कंपनियों से बेसिक प्लॉन लाने को कहा

TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के तहत भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों को बेसिक रिचार्च वाउचर लॉन्च करना होगा। यानी अब यूजर डेटा के लिए अलग प्लान और कॉलिंग के लिए अलग प्लान यूज कर सकते हैं। TRAI के इस फैसले पर ITV के सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है। 

Advertisement
TRAI
  • December 27, 2024 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

नई दिल्लीः अगर आप भी उन यूजर में से हैं जिन्हें हमेशा शिकायत रहती है कि सिर्फ कॉलिंग और मैसेज के लिए कोई रिचार्ज प्लान क्यों नहीं है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के तहत भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों को बेसिक रिचार्च वाउचर लॉन्च करना होगा। यानी अब यूजर डेटा के लिए अलग प्लान और कॉलिंग के लिए अलग प्लान यूज कर सकते हैं। TRAI के इस फैसले पर ITV के सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है।

1 TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया है .. आपकी राय ?

मोबाइल यूजर के लिए बड़ी राहत – 61%
टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी रुकेगी- 39 %
कह नहीं सकते- 0 %

2 अब मोबाइल यूजर सिर्फ कॉलिंग और मैसेज का रिचार्ज करा सकेंगे.. आपकी राय ?

डाटा खरीदने की बाध्यता खत्म होगी- 15 %
बेसिक फोन यूजर्स को फायदा- 22%
महंगा रिचार्ज से बचेंगे- 60 %
कह नहीं सकते- 3 %

3 TRAI का बिना डाटा वाला प्लान ड्यूल सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद होगा ?

हां- 86%
नहीं- 12 %
कह नहीं सकते- 2%

4 टेलीकॉम कंपनियों के मौजूदा टैरिफ के बारे में आपकी क्या राय है ?

महंगे प्लान हैं-  80%
दाम सही हैं- 16%
कह नहीं सकते- 4%

Also Read- Happy Birthday: 59 साल के हुए सलमान खान, जानिए अब तक क्यों कुंवारे हैं भाईजान?

 

Advertisement