नई दिल्ली: Apple ने अपने Find My नेटवर्क में एक नया फीचर ऐड किया है, जिससे खोई हुई चीजों का पता लगाना और भी आसान हो गया है। अब यूजर्स अपनी एयरटैग या किसी अन्य Find My नेटवर्क डिवाइस की लोकेशन एयरलाइंस जैसी कंपनियों के साथ भी शेयर कर सकेंगे। यह नया फीचर फिलहाल iOS 18.2 के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही iPhone Xs और इसके बाद के मॉडल्स पर एक फ्री अपडेट के रूप में लाया जाएगा।
यूजर्स अपने iPhone, iPad या Mac पर मौजूद Find My ऐप से किसी भी वस्तु की लोकेशन आसानी से भेज सकते हैं। किसी व्यक्ति को लोकेशन का लिंक भेजने पर वह लिंक पर क्लिक कर मैप में उस चीज की वर्तमान स्थिति देख सकेगा। मैप में लोकेशन अपने आप अपडेट होती रहेगी, ताकि वह देख सके कि आखिरी बार कब और कहां से लोकेशन अपडेट हुई थी। वहीं जैसे ही यूजर अपनी खोई चीज ढूंढ लेगा, लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाएगी। यूजर्स चाहें तो ट्रैकिंग के दौरान किसी भी समय लोकेशन को मैन्युअली भी बंद कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का उपयोग जल्द ही 15 से अधिक एयरलाइंस खोए या देरी से पहुंचे सामान का पता लगाने के लिए करेंगी। यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो सकता है, जो अक्सर एयरलाइंस के माध्यम से सामान भेजते हैं। वहीं लोकेशन शेयरिंग के दौरान, जिस व्यक्ति को लोकेशन भेजी जा रही है, उसे अपने Apple अकाउंट या एयरलाइन ईमेल से अपनी पहचान को बताना होगा।
Apple के Find My फीचर की तरह ही, Google का भी अपना Find My Device नेटवर्क है. ये दुनियाभर में अरबों एंड्रॉइड डिवाइसों की मदद से खोए हुए आइटम्स को ढूंढने की सुविधा देता है। यह नेटवर्क ऑफ़लाइन डिवाइसों को भी ट्रैक करने की क्षमता रखता है। यहां तक कि अगर आपका खोया हुआ एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट बंद हो, तब भी उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है और डिवाइस पर रिंग भी की जा सकती है।
एप्पल और गूगल दोनों ही कंपनियों के ये फीचर्स एक क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क के जरिए काम करते हैं. इसमें ऑनलाइन ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ अरबों डिवाइस जुड़े होते हैं। इस नई टेक्नोलॉजी के कारण खोई हुई चीजों को ढूंढना पहले से अधिक आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें: iPhone को हैक करना हुआ मुश्किल, हैकर्स और पुलिस दोनों ढूंढते रह जाएंगे!
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास…
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…