हांगकांग की कंपनी सोलोस ने ChatGPT से वाले ‘एयरगो विजन’ सनग्लासेस लॉन्च किए हैं। यह डिवाइस न केवल स्मार्टग्लासेस का अनुभव प्रदान करता है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कैमरा जैसे फीचर्स भी इसमें उपलब्ध है.
नई दिल्ली: एक तरफ़ जहां दुनिया में टेक्नोलॉजी का उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हांगकांग की कंपनी सोलोस ने ChatGPT वाले ‘एयरगो विजन’ सनग्लासेस लॉन्च किए हैं। यह डिवाइस न केवल स्मार्टग्लासेस का अनुभव प्रदान करता है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कैमरा जैसे फीचर्स भी इसमें उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इसमें उपयोगकर्ता की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया है।
‘एयरगो विजन’ स्मार्टग्लासेस रियल-टाइम विजुअल रिकग्निशन और हैंड्स-फ्री ऑपरेशन की सुविधा देते हैं। इन ग्लासेस में ChatGPT-4 को इंटीग्रेट किया गया है, जो चीजों को पहचानने, सवालों का जवाब देने और टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने में सक्षम है। इसमें लगे कैमरे का इस्तेमाल यूजर अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं। इसके अलावा, इन ग्लासेस में फ्रेम्स को बदलने का ऑप्शन भी मिलता है। एयरगो विजन उपयोगकर्ता को लोकप्रिय स्थलों, रेस्टोरेंट्स की दिशा बताने और किसी टेक्स्ट को वॉयस कमांड पर ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है।
एयरगो विजन का उपयोग बेहद आसान है। यह वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट होता है, जिससे यूजर किसी भी चीज के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और डिवाइस उन्हें उस चीज की पहचान या जानकारी प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह डिवाइस टेक्स्ट ट्रांसलेशन और फोटो कैप्चरिंग में भी मदद करता है। इसका वजन केवल 42 ग्राम है और एक बार चार्ज करने पर यह 2,300 से अधिक इंटरेक्शन कर सकता है।
एयरगो विजन की कीमत 9,000 रुपये से शुरू होकर 26,000 रुपये तक जाती है। इसे सोलोस के मौजूदा एयरगो2 स्मार्टग्लासेस के साथ पेयर किया जा सकता है। सोलोस का यह प्रोडक्ट सीधे मेटा-रे बेन्स के स्मार्टग्लासेस को चुनौती देता है। मेटा के स्मार्टग्लासेस में फ्रंट कैमरा, स्पीकर और मेटा-AI जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें: BSNL के सस्ते प्लान्स का क्रेज हुआ फीका, Jio और airtle पर लौटने को मजबूर यूजर्स