अब WhatsApp पर HD क्वालिटी में शेयर करें इमेज, इस सेटिंग से हो जाएगा काम

नई दिल्ली। देश भर में लाखों लोग वॉट्सएप ( WhatsApp) यूज करते हैं। ऐसे में वॉट्सएप ( WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस लाते रहते हैं। कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप की तरफ से कस्टमर्स के लिए HD वीडियोज और फोटोज को सेंड करने की सुविधा भी लाई गई है। जिसके जरिए आप आसानी […]

Advertisement
अब WhatsApp पर HD क्वालिटी में शेयर करें इमेज, इस सेटिंग से हो जाएगा काम

Nidhi Kushwaha

  • January 30, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। देश भर में लाखों लोग वॉट्सएप ( WhatsApp) यूज करते हैं। ऐसे में वॉट्सएप ( WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस लाते रहते हैं। कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप की तरफ से कस्टमर्स के लिए HD वीडियोज और फोटोज को सेंड करने की सुविधा भी लाई गई है। जिसके जरिए आप आसानी से किसी को भी WhatsApp पर ‘एचडी फोटो’ भेज सकते हैं। इसकी मदद से आपको अधिक विवरण के साथ हाई क्वालिटी इमेज मिलती है। बता दें कि WhatsApp आपका डेटा बचाने के लिए डिफॉल्ट रूप से आपके इमेज की क्वालिटी को कम साइज का कर दिया जाता है। आइए इस नए फीचर की जानकारी लेते हैं।

WhatsApp पर ऐसे भेजें HD फोटो

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर WhatsApp खोलें और एक चैट को ओपन कर लें।
  • अब अटैचमेंट आइकन पर टैप कर दें। एंड्रॉइड में इसे आप पर एक पेपरक्लिप और आईओएस पर ‘+’ के रूप में देख सकते हैं।
  • इसके बाद उस इमेज का चुनाव कर लें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  • इसके अगले स्टेप में आपको रोटेट या क्रॉप करने आदि के विकल्प के साथ एचडी आइकन मिलेगा।
  • आखिर में हाई क्वालिटी तस्वीरें भेजने के लिए एचडी बटन पर क्लिक कर दें और फिर ‘Send’ पर टैप करें।

ध्यान देने योग्य बातें

  • हर बार HD क्वालिटी इमेज को भेजने के लिए आपको इस विकल्प को चुनना पड़ेगा।
  • ये फीचर को अगस्त 2023 में आया था, जो आपको हाई क्वालिटी में फ़ोटो शेयर करने में मदद करता है।
  • अगर किसी ने आपको हाई क्वालिटी इमेज भेजी होगी तो इसके बाएं कोने पर आपको HD लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • अगर आप स्लो इंटरनेट में है या अपना डेटा सुरक्षित करना चाहते हैं तो ऐसे में HD फोटो की जगह नॉर्मल क्वालिटी में फोटो भेजें।

ये भी पढ़ें- स्मार्टवॉच की वजह से बची महिला की जान, फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement