नई दिल्ली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी सुविधा में परिवर्तन किया गया है, अब फोन के जरिए OTP आधारित ई-केवाईसी सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया हैं, यह प्रक्रिया घर से बाहर जाकर पूरी करनी होगी।
पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया घर बैठकर पूरा की जा सकती थी लेकिन अब इस काम के लिए घर से बाहर जाना होगा। बता दे कि फोन के माध्यम से आधार कार्ड का नंबर डालकर OTP के जरिए पूरा की जाने वाली इस सुविधा को अब नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा कर पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गयी है.
दरअसल, यह सुविधा कब तक के लिए रोक लगाई गई है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दे कि इस योजना के लाभ पाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया लागू किया है, अगर इस प्रक्रिया को पूरा न करने पर आने वाली किस्त अटक सकती है. गौरतलब है कि नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा।
6000 रुपये प्रति वर्ष भेजती है सरकार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में 6,000 सलाना राशि मिलती है. सरकार इन पैसों को तीन किश्तों में जारी करती हैं. प्रत्येक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते है.
बता दे कि अगर आपके परिवार का केई सदस्य टैक्स जमा कर रहा है तो इस स्थिति में आपको ऐसी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यहां परिवार का मतलब सिर्फ पति-पत्नी और अवस्यक बच्चों से है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…