Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OTP आधारित ई-केवाईसी सुविधा सस्पेंड, जानिए क्या है काम करने का नया तरीका

OTP आधारित ई-केवाईसी सुविधा सस्पेंड, जानिए क्या है काम करने का नया तरीका

OTP नई दिल्ली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी सुविधा में परिवर्तन किया गया है, अब फोन के जरिए OTP आधारित ई-केवाईसी सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया हैं, यह प्रक्रिया घर से बाहर जाकर पूरी करनी होगी। होती […]

Advertisement
  • April 9, 2022 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

OTP

नई दिल्ली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी सुविधा में परिवर्तन किया गया है, अब फोन के जरिए OTP आधारित ई-केवाईसी सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया हैं, यह प्रक्रिया घर से बाहर जाकर पूरी करनी होगी।

होती थी घर बैठे पूरी प्रक्रिया

पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया घर बैठकर पूरा की जा सकती थी लेकिन अब इस काम के लिए घर से बाहर जाना होगा। बता दे कि फोन के माध्यम से आधार कार्ड का नंबर डालकर OTP के जरिए पूरा की जाने वाली इस सुविधा को अब नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा कर पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गयी है.

सीएससी सेंटर पर जाकर करें ई-केवाईसी

दरअसल, यह सुविधा कब तक के लिए रोक लगाई गई है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दे कि इस योजना के लाभ पाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया लागू किया है, अगर इस प्रक्रिया को पूरा न करने पर आने वाली किस्त अटक सकती है. गौरतलब है कि नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा।

6000 रुपये प्रति वर्ष भेजती है सरकार

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में 6,000 सलाना राशि मिलती है. सरकार इन पैसों को तीन किश्तों में जारी करती हैं. प्रत्येक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते है.

लाभ नहीं ले पाएंगे ये किसान

बता दे कि अगर आपके परिवार का केई सदस्य टैक्स जमा कर रहा है तो इस स्थिति में आपको ऐसी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यहां परिवार का मतलब सिर्फ पति-पत्नी और अवस्यक बच्चों से है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Advertisement